enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश पुलिस के हाथ लगा नकली दूध बनाने वाला केमिकल.....

पुलिस के हाथ लगा नकली दूध बनाने वाला केमिकल.....

भिंड(ईन्यूज एमपी )- पुलिस ने नकली दूध और मावा बनाने के लिए ले जाए जा रहे केमिकल की गाड़ी पकड़ी है। ऊमरी पुलिस को चेकिंग के दौरान वैन एमपी 30 जी 1133 से यह कमिकल बरामद हुआ है। बताया जा रहा है कि जब गाड़ी रोककर पूछताछ की गई तो ड्राइवर ने पुलिस को बताया था कि इसमें चॉकलेट का पाउडर रखा है। दीपावली और अन्य त्योहरों के वक्त बाजार में मिठाई की मांग बढ़ जाती है। जिसके चलते नकली दूध और मावे का कारोबार करने वाले लोग इसका फायदा उठाते हैं। मध्यप्रदेश सरकार ने नकली खाद्य पदार्थों के खिलाफ लगातार अभियान चला रखा है।

भिंड जिले के ऊमरी थाना क्षेत्र के नगर परिषद अकोड़ा में सुबह 5:30 बजे ऊमरी पुलिस की एफआरबी एक इवेंट पर गई हुई थी। तभी वापस आते समय एक मैजिक वाहन गुजर रहा था जिस पर एफआरबी में तैनात आरक्षक नारायण ने पूछा कि लोडिंग वाहन में क्या रखा है तो ड्राइवर ने बताया कि इसमें चॉकलेट बनाने का पाउडर रखा है, जो भिंड के पंडित ट्रांसपोर्ट से लेकर अकोड़ा के इंदल दूधिया के यहां ले जाया जा रहा है। जिसके बाद ऊमरी पुलिस ने लोडिंग वाहन की चेकिंग की तो उसमें 25 बोरी ग्लूकोस पाउडर, एक बोरी सोडियम थायो सल्फेट हाइपो और एक ड्रम पकड़ा। ड्राइवर सर्वेश राठौर पुत्र तेज सिंह राठौर निवासी सुभाष नगर भिंड के साथ उसका मित्र आशीष और पंकज पिता जगदीश राठौर को पुलिस थाने ले गई। पुलिस की माने तो इस केमिकल से से नकली दूध एवं मावा तैयार किया जाता है।

Share:

Leave a Comment