मुरैना (ईन्यूज एमपी)। जौरा थाने में शनिवार को जब्त किए हुए पटाखे रखते समय अचानक विस्फोट हो गया। धमाके में तीन पुलिसकर्मी सहित चार लोग घायल हो गए। घायल आरक्षकांे में एक की हालत गंभीर होने पर उसे ग्वालियर रेफर किया गया। विस्फोट के दौरान थाने के कक्ष में रखा सामान भी टूट-फूट गया। दीपावली के मद्देनजर पुलिस ने जिले में अवैध रूप से बनाई गई आतिशबाजी व पटाखों को जब्त करने का अभियान शुरू किया है। इसी के तहत जौरा पुलिस को सूचना मिली कि इस्लामपुरा में रहने वाला नरेश पुत्र सिकंदर खान अवैध रूप से आतिशबाजी तैयार कर रहा है। पुलिस ने शनिवार दोपहर करीब 12 बजे नरेश के घर पर छापा मारा और उसे गिरफ्तार कर पटाखों को जब्त कर लिया। पटाखों को वाहन से पुलिस थाने लाई। जब वे थाने के पीछे के कक्ष में जब्त पटाखांे को रख रहे थे, तभी विस्फोट हो गया। विस्फोट के दौरान आरक्षक जितेन्द्र सिंह गुर्जर, विकास शर्मा, गुल्थूराम घायल हो गए। थाने में किसी काम से आया लोडिंग ड्राइवर राजस्थान निवासी रामदेव भी चोटिल हो गया। घायलों को गंभीर हालत मंे जिला अस्पताल लाया गया, लेकिन जितेन्द्र की हालत गंभीर होने से उसे ग्वालियर रेफर किया गया है। विस्फोट इतना तेज था कि थाने के कमरों में लगी खिड़कियों के कांच टूट गए। आरक्षक गुल्थूराम के हाथ-पैर और चेहरे पर कांच के टुकड़े लगे हैं। वहीं आरक्षक विकास शर्मा बारूद से झुलस गया।