इंदौर(ईन्यूज एमपी)- देश के बड़े औद्योगिक घरानों को मध्यप्रदेश में निवेश के लिए तैयार करने के उद्देश्य से इंदौर के ब्रिलियंट कंन्वेंशन सेंटर में 'मैग्निफिसेंट एमपी' का शुभारंभ हुआ। मुख्यमंत्री कमलनाथ, उद्योगपति आदि गोदरेज सहित अन्य उद्योगपतियों ने दीप प्रज्वलित कर इसकी कार्यक्रम की शुरुआत की। सीएम कमलनाथ ने कार्यक्रम में आए अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि आप सभी का देश के सबसे स्वच्छ शहर में आपका स्वागत है। यह कोई मेला नहीं है, ना ही सिर्फ एमओयू साइन करने के लिए रखा गया कार्यक्रम। यहां से प्रदेश के युवाओं के लिए रोजगार सृजित होंगे। हमारी सरकार बनने के 10 महीने के अंदर ही हमने असंभव को संभव बनाया। हमने इंदौर और भोपाल में मेट्रो का शुभारंभ किया। हमने 20 लाख किसानों का कर्जा माफ किया। मध्यप्रदेश के 70 प्रतिशत आबादी कृषि पर निर्भर है। हमने राइट टू वॉटर शुरू किया ताकि सभी को पर्याप्त पानी मिल सके। आज के युवाओं की सोच 20 से 25 साल पहले के युवाओं से बहुत अलग है। हमने कॉलोनियों के लिए लाइसेंस प्रक्रिया को और सहज किया। सीएम ने कहा कि मध्यप्रदेश देश का टाइगर कैपिटल है। मध्यप्रदेश को उद्योगों का हब बनाना हमारा लक्ष्य है। उन्होंने निवेशकों से कहा कि आप हमारे शहरों ही नहीं गांवों और कस्बों में पहुंचे। उन्होंने कहा इंडिया इन्क्रेडिबल है लेकिन मध्यप्रदेश क्रेडिबल है। परंपरा से हट के पिछली तमाम समिट्स में तत्कालीन सीएम सूट में शामिल होते रहे हैं। लेकिन इस बार कमलनाथ समिट में सफेद कुर्ते पजाम में ही पहुंचे। रिलायंस इंडस्ट्रीज के मुकेश अंबानी बोर्ड मीटिंग के चलते कार्यक्रम में शामिल नहीं हो पाए, उन्होंने एक वीडियो संदेश में कहा कि मेरी मुंबई में सीएम कमलनाथ से मुलाकात हुई है, मैं उनके विचारों से प्रभावित हुआ। मध्यप्रदेश मेरा भी है। मध्यप्रदेश सिर्फ मध्य में नहीं मन में भी है। हमने यहां बीते वर्षों में 20 हजार करोड़ का निवेश किया है। उन्होंने जियो गैस पाइप लाइन का उल्लेख किया और बोले मध्यप्रदेश कई देशों से ज्यादा डेटा उपयोग कर रहा है। उन्होंने कहा कि हम सबका मध्यप्रदेश, मेगीनिफेसेन्ट मध्यप्रदेश। इसमें देश-विदेश के 900 से अधिक उद्योगपति शामिल हो रहे हैं। ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट से यह आयोजन इस मायने में अलग है कि इस बार सिर्फ उन्हीं उद्योगपतियों को बुलाया है, जिनकी वास्तव में निवेश की रुचि है। कार्यक्रम में वेयर हाउसिंग व लॉजिस्टिक हब के क्षेत्र में बड़े निवेश की घोषणा की संभावना। खाद्य प्रसंस्करण, नवीन और नवकरणीय ऊर्जा, डाटा सेंटर, पर्यटन, दवा उद्योग सहित अन्य क्षेत्रों में भी निवेश की संभावना है। इस दौरान सीएम उद्योगपतियों से रूबरू होंगे। राज्यसभा सदस्य विवेक तन्खा, विधानसभा अध्यक्ष एनपी प्रजापति, जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा, वित्तमंत्री तरुण भनोत, मुख्य सचिव सहित अन्य अधिकारी मौजूद हैं।