enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश कलेक्टर-एसपी ने की नेत्र रोगियो से भेंट

कलेक्टर-एसपी ने की नेत्र रोगियो से भेंट

श्योपुर - कलेक्टर श्री पीएल सोलंकी एवं पुलिस अधीक्षक श्री एसके पाण्डेय द्वारा आज पुराने अस्पताल परिसर में स्थित नेत्र चिकित्सालय में नेत्र रोगियो से भेंट की गई। इस दौरान उन्होने ग्वालियर से आए नेत्र विशेषज्ञो की टीम द्वारा की गई जांच के संबध में जानकारी ली। इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग की संयुक्त संचालक डॉ. अर्चना शिगवेकर, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रदीप मिश्रा, सिविल सर्जन डॉ. एसके तिवारी, मेडीकल कॉलेज ग्वालियर के डॉ. निर्मला छत्रशाली एवं डॉ. राकेश गुप्ता, शिवपुरी जिला चिकित्सालय के नेत्र विशेषज्ञ डॉ. पोरणिक आदि उपस्थित थे।
इस दौरान कलेक्टर श्री सोलंकी द्वारा नेत्र रोगियो से चर्चा कर उनसे स्वास्थ्य संबधी जानकारी हासिल की गई। नेत्र विशेषज्ञो की टीम द्वारा अवगत कराया गया कि 23 नेत्र रोगियों की जांच अब तक की जा चुकी है तथा नेत्र परीक्षण में कोई गभीर स्थिति स्पष्ट नही हुई है। सभी रोगियो का फालोअप सावधानी तथा उचित तरीके से किया जा रहा है। गत 27 नवम्बर 2015 को 66 नेत्र रोगियो के मोतियां बिन्द के आपरेशन किए गए थे। गत 11 जनवरी 2016 को आपरेशन के टाके काटने के दौरान कुछ मरीजो द्वारा धुधला दिखाई देने की शिकायत की गई थी जिस पर से ग्वालियर से नेत्र विशेषज्ञो की टीम को परीक्षण एंव उपचार हेतु बुलाया गया है। परीक्षण में मरीजो की स्थिति संतोष जनक पाई गई है।

Share:

Leave a Comment