इंदौर(ईन्यूज एमपी)- सांवेर रोड औद्योगिक क्षेत्र के एक गोदाम में बुधवार को एक दर्दनाक हादसा हुआ। ट्रक की तिरपाल हटाने के लिए ऊपर चढ़े ड्राइवर का गला हाईटेंशन लाइन से छू गया। लाइन में करंट इतना था कि गर्दन जलकर नीचे गिर गई। यह देखते ही वहां मौजूद लोग डरकर भाग गए। उन्होंने कहा कि इस तरह से कभी किसी की गर्दन कटते नहीं देखा। बाद में पुलिस और बिजली कंपनी के स्टाफ को बुलाकर शव निकाला। पुलिस ने ट्रक के मेन ड्राइवर को हिरासत में लिया है। बाणगंगा पुलिस के अनुसार, दोपहर ढाई बजे हुई इस घटना में धार के बैदला निवासी 50 वर्षीय हीरालाल पिता मिट्ठूलाल की मौत हो गई। ट्रक के मेन ड्राइवर गामा सिंह ने बताया कि वे गुजरात से कोयला लेकर बुधवार को इंदौर आए थे। यहां एक गोदाम में कोयला खाली करना था। मजदूरों ने आधा ट्रक कोयला खाली कर दिया था, तभी ऊपर लगी तिरपाल हटाने की जरूरत पड़ी। सेकंड ड्राइवर हीरालाल ट्रक के ऊपर चढ़ा। वह देख नहीं पाया कि ट्रक के अगले हिस्से के ऊपर हाईटेंशन लाइन जा रही है। वह अपनी धुन में तिरपाल हटाने लगा। तभी उसकी गर्दन लाइन की चपेट में आ गई। वह धूं-धूं कर जलने लगा और चंद सेकंड में उसकी गर्दन कटकर गिर गई। घटना की सूचना मिलने पर हीरालाल के परिजन इंदौर आए। वे शव देखकर चौंक गए और हंगामा किया। बोला कि ऐसा कैसे हो सकता है। उनका कहना था कि इस तरह किसी की गर्दन नहीं कट सकती। बाद में लोगों ने उन्हें वीडियो दिखाया, तब उन्हें यकीन हुआ। फिलहाल पुलिस ने मेन ड्राइवर गामा सिंह को हिरासत में ले रखा है।