भोपाल - उच्च एवं स्कूल शिक्षा राज्य मंत्री श्री दीपक जोशी ने शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में विद्यार्थियों के साथ सामूहिक सूर्य-नमस्कार किया। स्वामी विवेकानन्द की जयंती पर हुए सूर्य-नमस्कार में स्वामीजी के शिकागो सम्मेलन में दिये गये व्याख्यान के कुछ अंश भी सुनाये गये। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने सूर्य-नमस्कार से पहले रेडियो के माध्यम से अपना संदेश दिया। उन्होंने कहा कि शरीर स्वस्थ रहेगा तो मन और मस्तिष्क भी स्वस्थ रहेगा। इसके लिये जरूरी है कि नियमित सूर्य-नमस्कार करें। श्री चौहान ने कहा कि मैं नियमित रूप से सूर्य-नमस्कार, प्राणायाम और योग करता हूँ, आप भी करें। इस दौरान स्कूल की प्राचार्य, शिक्षक और योग प्रशिक्षक श्री मोहखेड़े उपस्थित थे।