enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश नगदी व अवैध हथियार समेत पुलिस के हाथ चढ़ा बदमाश.....

नगदी व अवैध हथियार समेत पुलिस के हाथ चढ़ा बदमाश.....

हरदा (ईन्यूज एमपी)-टिमरनी /// हरदा जिले के टिमरनी पुलिस को वाहन चेकिंग के दौरान मिली बड़ी सफलता

पुलिस अधीक्षक भगवत सिंह वीर दे के वाहन सघन वाहन चेकिंग अभियान के आदेश से अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एसडीओपी टिमरनी के निर्देश से थाना प्रभारी टिमरनी के मार्गदर्शन में राजराजेश्वरी मंदिर के सामने वाहन चेकिंग के दौरान हीरो सीडी डिल्कस बाइक बाइक चालक से नाम पता पूछने पर अपना नाम अब्बास उर्फ चंदू पिता हलीम खान उम्र 42 साल निवासी मस्जिद चौक तोमर ने बताया वाहन के कागजात एवं ड्राइविंग लाइसेंस पूछने पर पास में नहीं होना बताया सीडी डीलक्स के सामने तथा पीछे लगे 22 नंबर प्लेट चालक की गतिविधियां संदिग्ध प्रतीत होने से वाहन चालक अब्बास उर्फ चंदू की मौके पर हाजिर पंच नाम रोहित कैथवास एवं केवल राम विश्वकर्मा के समक्ष जामा तलाशी ली गई अब्बास उर्फ चंदू अपनी कमर में बाएं तरफ 12 बोर का लोहे का देसी कट्टा 12 बोर का दो जिंदा लाल रंग के कारतूस बरामद किये

पुलिस ने अब्बास उर्फ चंदू को जब सख्ती से पूछताछ की गई तो टिमरनी लकी किराना दीपक ड्रेसेस सहित अन्य चोरियों का खुलासा होना बताया

अब्बास उर्फ चंदू को कब्जे में लिया

आपको बता दें अब्बास उर्फ चंदू पर धारा 457 380 457 व 380 करना स्वीकार करने पर आरोपी के पास से नगदी ₹11328 लोहे की पलंग पेटी बोरी खोलकर देखने पर बॉडी से 33 नग मोबाइल मिले

सूत्रों की माने तो अब्बास उर्फ चंदू 2 माह पहले मोदी जिला खंडवा के बाजार की मोबाइल दुकान से अपने साथी राहुल निवासी औरंगाबाद और मीराबाई निवासी नांदेड के साथ रात्रि में 2:00 से 3:00 बजे शटर के ताले तोड़कर नकदी व मोबाइल चोरी करना बताया पुलिस ने अब्बास उर्फ चंदू को न्यायालय पेश कर 2 दिन श्रीमान मांगी

उक्त कार्रवाई में थाना टिमरनी एस आई मदन पवार ए एस आई संतोष रघुवंशी ए एस आई अनुज वघेल ओ पी गढवाल विजय जाट सहित विजय लक्ष्मी महेश निलेश तिवारी का विशेष योगदान रहा

Share:

Leave a Comment