विदिशा (ईन्यूज एमपी)-जिला पंचायत सीईओ श्री मयंक अग्रवाल के द्वारा परफॉरमेंस ग्रांट के तहत सिरोंज जनपद पंचायत में स्वीकृत किए गए निर्माण कार्यो की समीक्षा गत दिवस की। समीक्षा के दौरान आठ ग्राम पंचायतों के सचिवों द्वारा मूल्यांकन के बिना राशि आहरण करने की जानकारी प्राप्त होने पर उन सभी को शोकॉज नोटिस जारी किए गए थे किन्तु संतोषजनक एवं समाधानकारक जबाव प्रस्तुत नही करने के फलस्वरूप उपरोक्त आठो सचिवों के लिए सचिव पद से पृथक किए जाने की कार्यवाहीयुक्त नोटिस पुनः लिया गया है और संबंधितों को जिला पंचायत सीईओ के समक्ष अपना जबाव प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि 14 अक्टूबर सोमवार की दोपहर तीन बजे तक का समय नियत किया गया है अन्यथा उनके खिलाफ पद से पृथक करने की कार्यवाही की जाएगी। सिरोंज जनपद पंचायत के जिन आठ ग्राम पंचायत सचिवों के द्वारा आर्थिक अनियमिताएं की गई है और उनके खिलाफ पद से पृथक कार्यवाही संबंधी नोटिस जारी किया गया है उनमें ग्राम पंचायत चुनियाखोह लिधौंडा के सचिव दीवान सिंह कुशवाह, ग्राम पंचायत रिनिया के सचिव कालूराम कुशवाह, ग्राम पंचायत महुआखेडा के सचिव पवन जाटव, ग्राम पंचायत पामाखेडी के सचिव मुकेश शर्मा, ग्राम पंचायत महु के सचिव सोहेल खॉन, ग्राम पंचायत पैराखेडी के सचिव हसीन मियां, ग्राम पंचायत सुल्तानपुर के सहायक सचिव आसिफ खॉन, ग्राम पंचायत अमीरगढ़ के सहायक सचिव मलखान सिंह धाकड़ शामिल है।