बिलासपुर(ईन्यूज एमपी)- बीमारी से परेशान एक व्यवसायी ने शुक्रवार शाम दयालबंद पुल से नीचे नदी में कूद गया। डूबने से उसकी मौत हो गई। इस दौरान व्यवसायी काे कूदा देख, एक युवक ने भी उसे बचाने के लिए नदी में छलांग लगा दी। हालांकि वह भी डूब गया। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस और गोताखोरों की टीम ने 12 फीट गहरे पानी से व्यवसायी का शव बरामद कर लिया, लेेकिन युवक का अभी तक कुछ पता नहीं चल सका है। बताया जा रहा है कि युवक को तैरना नहीं आता था, फिर भी बचाने के लिए वह नदी में कूद पड़ा। बतादे कि मंगला चाैक 36 माॅल के पीछे रहने वाले संजय आडवानी (43) पिता माधवदास आडवानी शादीशुदा थे। उनकी तेलीपारा में शीला सुहाग भंडार के नाम से दुकान है। परिजनों के अनुसार शुक्रवार दोपहर संजय घर से दुकान के लिए निकले। दुकान में कुछ देर ठहरे फिर स्कूटी लेकर अचानक निकल गए और सीधे दयालबंद पुल आ गए। यहां गाड़ी खड़ी करने के बाद नदी में छलांग लगा दी। मार्ग से गुजरने वाले एक रिक्शाचालक ने देखा तो परिवार वालों को सूचना दी। इस पर परिजनों ने पुलिस को खबर दी। घटना के 10 मिनट बाद ही दयालबंद निवासी विजय मेश्राम (28) पिता स्व अशोक मेश्राम पहुंच गया। उसने संजय को डूबते देखा तो खुद भी नदी में बचाने के लिए छलांग लगा दी। विजय दयालबंद के एक इडली दोसा के ठेले में काम करता था। सूचना मिलने के करीब एक घंटे बाद पुलिस पहुंची। कुछ देर बार दोनों के परिजन भी मौके आ गए। गोताखोर दोनाें को बाहर निकालने नदी में उतरे। खोजबीन के बाद व्यवसायी का शव पहले निकाला गया। विजय की तलाश शनिवार सुबह से फिर शुरू की गई है।