उज्जैन(ईन्यूज एमपी)- जिले के उन्हेल में शनिवार सुबह एक दर्दनाक हादसे में 8 स्कूली बच्चे घायल हो गए, जिनमें से एक बच्चे का हाथ फ्रैक्चर हो गया है। सभी घायलों को लोगों ने पुलिस की मदद से उन्हेल अस्पताल पहुंचाया, जहां से प्राथमिक इलाज के बाद उज्जैन जिला अस्पताल रैफर कर दिया गया। हादसा मैजिक के अनिंयत्रित होकर जर्जर पुलिस से नीचे गिरने के कारण हुआ। हादसे की सूचना के बाद बड़ी संख्या में परिजन अस्पताल पहुंचे। मिली जानकारी अनुसार हादसा सुबह करीब साढ़े 8 बजे उन्हेल से 5 किमी दूर बेड़ावन-सरवाना मार्ग पर हुआ। एक स्कूली मैजिक जैन स्कूल बच्चों को पानखेड़ी और बरखेड़ा मांडन गांव से लेकर स्कूल के लिए निकली थी। बेड़ावन स्थित नाले पर बने पुलिया से जैसे ही मैजिक गुजरी, ड्राइवर अपना संतुलन खो बैठा और मैजिक पुलिया के नीचे जा गिरी। हादसे के बाद मैजिक में फंसे बच्चे चीखने लगे। यहां से गुजर रहे लोगों ने तत्काल 108 और पुलिस को कॉल कर घटना के बारे में बताया और बच्चों को मैजिक से बाहर निकाला। इसके बाद सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां एक बच्चे का हाथ फ्रैक्चर हो गया है। वहीं अन्य बच्चों को मामूली चोट आई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में लिया है।