enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश बदली महिला की किस्मत,नई खदान में मिला 7.87 कैरेट का हीरा.....

बदली महिला की किस्मत,नई खदान में मिला 7.87 कैरेट का हीरा.....

पन्ना(ईन्यूज एमपी)- पन्ना की एक उथली खदान में एक महिला को शुक्रवार को 7.87 कैरेट का करीब 25 लाख का हीरा मिला। महिला ने 7 अक्टूबर की शाम को हीरा खदान का पट्टा मिला था। आठ को उसने खदान में काम शुरू किया। चौथे दिन 11 अक्टूबर की दोपहर खदान में उसे ये हीरा मिला। हालांकि हीरा पारखी हीरे की सही कीमत अभी नहीं बता रहे हैं। उनका कहना है कि अगले हफ्ते निलामी में इस हीरे को रखा जाएगा। इसलिए वास्तविक कीमत नहीं बता सकते हीरा जैम क्वालिटी का है।

खदान मालिक राधा अग्रवाल का कहना है कि हीरा मिलने से उन्हें बेहद खुशी है। हीरे की निलामी से मिलने वाले रुपए पहले वो भगवान को अर्पित करेंगी उसके बाद बच्चों की पढ़ाई पर खर्च करेंगी।


राधा ने बताया कि वे जब खदान में काम कर रही थीं तो हीरा मिला। देखने के बाद उन्हें पहले तो लगा कांच का टुकड़ा है। इसके बाद उन्होंने इसकी जांच कराई तो असली हीरा निकला। उन्होंने अपने पति मुकेश मोदी साथ जाकर पन्ना के डायमंड ऑफिस में जमा कराया।

हीरा मिलने की जानकारी जैसे ही पन्ना कलेक्टर को मिली पन्ना कलेक्टर हीरा कार्यालय पहुंचे। कलेक्टर का कहना है कि नई खनिज नीति बनने से ज्यादा से ज्यादा हीरे, हीरा कार्यालय पन्ना में जमा हो रहे हैं और शासन की रॉयल्टी भी बढ़ रही है। हमारी कोशिश है कि पन्ना जिले में डायमंड पार्क बने जिससे बाहर के व्यापारी पन्ना में आकर हीरे का दीदार करें और पन्ना का हीरा खरीद सकें।

Share:

Leave a Comment