खंडवा(ईन्यूज एमपी)- इंदौर रोड पर शुक्रवार सुबह करीब 8 बजे किशोर कुमार स्मारक के पास में दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। स्कूली बच्चों से भरा हुए ऑटो (एमपी 12 आर 1181) को ट्रॉले (आरजे 09 जीसी 3137) ने टक्कर मार दी, उसमें 9 बच्चे बैठे हुए थे। दुर्घटना में तीसरी कक्षा की 8 साल की छात्रा उम्मे येमन पिता कुतुबुद्दीन निवासी घासपुरा की मौत हो गई, वहीं ऑटो सवार 8 बच्चे घायल हो गए। जानकारी अनुसार विद्याकुंज स्कूल का ऑटो प्रायमरी क्लास के बच्चों को लेकर विद्याकुंज स्कूल जा रहा था। ट्राला बालिका को कुचलता हुआ करीब 30 मीटर तक चला गया। हादसे में ऑटो चालक अब्दुल गफ्फार निवासी कहारवाड़ी भी घायल हुआ है। उसे गंभीर हालत में जिला अस्पताल से इंदौर रेफर किया गया। पदम नगर पुलिस ने ट्राला जब्त किया है। हादसे के बाद ट्राला चालक फरार हो गया। पुलिस द्वारा चालक की तलाश की जा रही है। यह भी बताया जा रहा है कि सामने से आ रही बस से बचने के लिए चालक ने ऑटो मोडा इसी दौरान वहां अनियंत्रित हो गया और राजस्थान से सीमेंट भरकर आ रहे ट्राले में जा घुसा। टक्कर इतनी भयानक थी कि ऑटो में सवार बच्चे उछलकर बाहर जा गिरे। घटना की जानकारी लगते ही विद्या कुंज स्कूल के डायरेक्टर, प्राचार्य और शिक्षिकाओं सहित बोहरा समाज के काफी लोग जिला अस्पताल पहुंच गए। जिला अस्पताल भारी भीड़ बढ़ते देख पुलिस प्रशासन ने भी मोर्चा संभाल लिया है। वहीं इंदौर रोड से कंटेनर और ऑटो को हटाने के लिए पुलिस को काफी समस्या का सामना करना पड़ा क्योंकि कंटेनर चालक और सहायक दोनों ही चाबी लेकर फरार हो गए बीच रोड पर कंटेनर खड़ा रहा। पुलिस प्रशासन में अन्य गाड़ियों को रोक कर कंटेनर को स्टार्ट करने की काफी कोशिश की। इसके बाद दुर्घटनाग्रस्त ऑटो को यातायात थाने पहुंचाया गया। घटना के बाद खंडवा-इंदौर रोड पर आक्रोशित लोगों ने जाम लगा दिया। उनका कहना था वाहनों की तेज रफ्तार की वजह से लगातार यहां हादसे होते रहते हैं, लेकिन कोई ध्यान देने वाला नहीं है।