भोपाल - राज्यपाल श्री रामनरेश यादव ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानी और देश के पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय श्री लालबहादुर शास्त्री की पुण्य-तिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित कर उनका पुण्य-स्मरण किया। राज्यपाल श्री यादव ने कहा कि स्वर्गीय श्री शास्त्री ने राष्ट्र को उत्तम नेतृत्व प्रदान किया और जय जवान-जय किसान का नारा दिया। राज्यपाल श्री यादव ने कहा कि स्वर्गीय श्री शास्त्री सादगी, देशभक्ति,अनुशासन और ईमानदारी के प्रतीक थे। राज्यपाल श्री यादव ने युवाओं से स्वर्गीय शास्त्री जी के चरित्र और नैतिक मूल्यों को आत्मसात कर देश के विकास में अपनी सक्रिय भूमिका निभाने का आव्हान किया है।