enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश भोपाल - मुख्यमंत्री सिंगापुर यात्रासिंगापुर और मध्यप्रदेश के उद्योगपतियों के बीच होगी निवेश संभावनाओं पर चर्चा

भोपाल - मुख्यमंत्री सिंगापुर यात्रासिंगापुर और मध्यप्रदेश के उद्योगपतियों के बीच होगी निवेश संभावनाओं पर चर्चा



भोपाल - मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की सिंगापुर यात्रा के दौरान सिंगापुर और मध्यप्रदेश के उद्योगपतियों के बीच निवेश संभावनाओं को लेकर चर्चा होगी। प्रमुख सचिव वाणिज्य और उद्योग श्री मोहम्मद सुलेमान की पिछले माह की गई सिंगापुर यात्रा के दौरान इस बात पर सहमति बनी थी कि मध्यप्रदेश के प्रतिनिधि मण्डल में प्रदेश के ऐसे निवेशकों, उद्यमियों को शामिल किया जाये जिनके साथ सिंगापुर के निवेशक अपना उद्योग प्रदेश में स्थापित करने में सहयोग कर सके।

इसी यात्रा में निवेश क्षेत्रों की पहचान हुई थी, जिनमें प्र-संस्करण, ऊर्जा, ऑटोमोबाइल, अद्योसंरचना, सूचना प्रौद्योगिकी, विनिर्माण आदि क्षेत्र हैं।

मुख्यमंत्री के साथ जाने वाले प्रतिनिधि मण्डल में इन्हीं निवेश क्षेत्रों में प्रदेश में काम कर रही कम्पनियों के प्रतिनिधियों को शामिल किया गया है।

Share:

Leave a Comment