रीवा(ईन्यूज एमपी)- जनपद पंचायत त्योथर के ग्राम पंचायत कैथी पंचकठा में सचिव द्वारा मनरेगा, पंच परमेश्वर, समग्र स्वच्छता अभियान व प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास आदि योजनाओं में व्यापक अनियमितता एवं भ्रष्टाचार करने का मामला प्रकाश में आया है| समाजसेवी और ग्रामीणों द्वारा कमिश्नर रीवा के समक्ष की गई शिकायत में बताया गया है कि, पंचायत सचिव जितेंद्र सिंह ग्राम पंचायत कैथी पंचकठा में सचिव के रूप में करीब 10 वर्षों से लगातार कार्यरत है, इनके द्वारा मनरेगा, पंच परमेश्वर, समग्र स्वच्छता अभियान व प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना में व्यापक अनियमितता एवं भ्रष्टाचार किया गया है, इनके द्वारा मनरेगा में उन मजदूरों का नाम मास्टर रोल में लिखकर भुगतान लिया गया है जिन्होंने मजदूरी कि ही नही | शिकायत में उल्लेख है कि सचिव व सरपंच द्वारा मध्यांचल ग्रामीण बैंक चिल्ला में फर्जी मजदूरों का खाता खुलावा कर उसमें मजदूरी कि राशि भेजी जाती है, तथा भेजी गई राशि से कुछ पैसे इन खाताधारको को देकर बाकी राशि सचिव जितेंद्र सिंह व सरपंच राजकुमारी साकेत ले लेते हैं,साथ ही इनके द्वारा पंचायत में स्वीकृत अधिकांश कार्य महज कागजो में ही किये गये है वास्तविकता के धरातल में इनका नाम मात्र भी नही है, जबकि भुगतान सभी का हो चूका है और राशि का बंदरबाट भी हो चूका है |