धार/पीथमपुर - मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने आज इंदौर संभाग के धार में आयोजित जिला स्तरीय विशाल अन्त्योदय मेले को सम्बोधित करते हुए कहा कि पीथमपुर प्रदेश का सबसे बड़ा औद्योगिक क्षेत्र है। इस क्षेत्र में अभी भी औद्योगिक निवेश की अपार संभावनाएं है। इस क्षेत्र को और अधिक विकसित करने के लिए विकास प्राधिकरण बनाया जावेगा। स्व-सहायता समूहों को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के लिए विचार-विमर्ष के लिए भोपाल में शीघ्र ही राज्य स्तरीय सम्मेलन आयोजित किया जावेगा। उन्होने कहा कि प्रदेश में अब हर शासकीय विभाग में महिलाओं को 33 प्रतिशत आरक्षण दिया जाएगा। यह आरक्षण की व्यवस्था पुलिस विभाग में भी लागू रहेगी। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती मालती-मोहन पटेल, सांसद श्रीमती सावित्री ठाकुर, पूर्व केन्द्रीय मंत्री श्री विक्रम वर्मा, विधायक श्रीमती नीना-विक्रम वर्मा, श्री भॅवरसिंह शेखावत, श्रीमती रंजना बघेल, श्री कालुसिंह ठाकुर, श्री वेलसिंह भूरिया सहित अन्य जनप्रतिनिधि विशेष रूप से उपस्थित थे। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री चौहान ने धार जिले में 477 करोड़ रूपये के 113 विकास कार्यो का शिलान्यास तथा लोकार्पण किया। जिला स्तरीय अन्त्योदय मेले में विभिन्न शासकीय योजनाओं के अन्तर्गत 40 हजार से अधिक हितग्राहियों को लाभान्वित किया गया। इन्हे कुल 64 करोड़ रूपये से अधिक की सामग्री, चेक, स्वीकृति पत्र वितरित किए गए। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने विभिन्न योजनाओं में चयनित हितग्राहियों को मंच से प्रतीक स्वरूप चेक/सामग्री का वितरण भी किया। अन्त्योदय मेले में विभिन्न शासकीय विभागों द्वारा प्रदर्शनी भी लगाई गई। प्रदर्शनी के माध्यम से ग्रामीणों को शासकीय योजनाओं की जानकारी दी गई। अन्त्योदय मेले को सम्बोधित करते हुए मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि प्रदेश में तेजी से विकास कार्य किए जा रहे है। प्रदेश में विकास की नई ईबारते लिखी जा रही है। उन्होने कहा कि प्रदेश में आगामी 03 वर्षो में 15 लाख आवास बनाए जावेगे। हमारा प्रयास है कि प्रदेश में अब कोई भी आवासहीन नही रहे। राज्य सरकार द्वारा निर्णय लिया जा रहा है कि प्रदेश में शासकीय भूमि पर काबिज गरीब व्यक्तियों को आवास के लिए उस भूमि का हक दिया जाए। उन्होने कहा कि प्रदेश में जारी वर्ष 2016 को गरीब कल्याण वर्ष के रूप में मनाया जा रहा है, गरीब कल्याण वर्ष में गरीबों के कल्याण के लिए अनेक कल्याणकारी निर्णय लेकर उनका क्रियान्वयन किया जावेगा। उन्होने कहा कि प्रदेश सरकार सामाजिक न्याय की अवधारणा पर कार्य कर रही है। प्रदेश में लागू आरक्षण व्यवस्था को किसी भी तरह बदला नही जावेगा। आरक्षण की व्यवस्था पूर्ववत लागू रहेगी। श्री चौहान ने कहा कि प्रदेश में महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के लिए भी विशेष प्रयास किए जा रहे है। महिलाओं के स्व-सहायता समूहों का उपयोग सकारात्मक दिशा में प्रदेश के विकास में किया जावेगा। स्व सहायता समूहों का सम्मेलन शीघ्र ही भोपाल में होगा। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने धार जिले के विकास के लिए अनेक महत्वपूर्ण घोषणाएं भी की। इसमें मुख्य रूप से प्रदेश के प्रमुख औद्योगिक क्षेत्र पीथमपुर के लिए विकास प्राधिकरण बनाने, धार के शासकीय कन्या स्नातक महाविद्यालय को अगले शैक्षणिक वर्ष से अपग्रेड कर स्नातकोत्तर महाविद्यालय बनाने, धार में भोपाल हाट-बाजार की तर्ज पर धार हाट-बाजार की स्थापना करने, राजाभोज की प्रतिमा स्थापित करने तथा अभिव्यक्ति चौक बनाने आदि की घोषणाएं शामिल है। उन्होने कहा कि धार जिले को राज्य शासन की योजनाओं के क्रियान्वयन तथा विकास के हर क्षेत्र में प्रदेश का अव्वल जिला बनाया जावेगा, इसके लिए कोई भी कोर-कसर नही रखी जाएगी। कार्यक्रम को विधायक धार श्रीमती नीना-विक्रम वर्मा ने सम्बोधित करते हुए धार जिले के विकास के लिए किए जा रहे कार्यो के प्रति राज्य सरकार का आभार व्यक्त किया। उन्होने कहा कि धार जिले का तेजी से विकास हो रहा है। पूर्व केन्द्रीय मंत्री श्री विक्रम वर्मा ने सम्बोधित करते हुए कहा कि राज्य सरकार द्वारा धार जिले के चहुमुखी विकास के लिए हरसंभव प्रयास किए जा रहे है। यहॉ विकास की नई ईबारते लिखी जा रही है। धार जिले में सड़क, बिजली, पानी सहित अन्य मूलभूत सुविधाओं का तेजी से विस्तार हुआ है। कार्यक्रम के प्रारंभ में कलेक्टर श्रीमती जयश्री कियावत ने स्वागत भाषण देते हुए जिला स्तरीय अन्त्योदय मेले के संबंध में विस्तार से जानकारी दी।