enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश ब्यौहारी सिद्धाश्रम धाम मे 1 एक लाख से अधिक लोग करेगें नशामुक्त का महासंखनाद.....

ब्यौहारी सिद्धाश्रम धाम मे 1 एक लाख से अधिक लोग करेगें नशामुक्त का महासंखनाद.....

शहडोल(ईन्यूज एमपी)-मध्यप्रदेश के शहडोल जिले के ब्यौहारी तहसील के मउ में स्थिति पंचज्योति शक्तितीर्थ सिद्धाश्रम धाम में कुण्डलिनी जागरण शिविर आयोजित किया गया है जिसमें करीब 1 लाख से भी ज्यादा लोग शामिल होगें, और सभी लोग एक साथ मिलकर शंखनाद करेंगे,ये सभी साधक नशामुक्त,मंशाहरमुक्त,चरित्रवान,चेतनावान लोग है जिसकी तैयारी जोरो से चल रही है, धर्मसम्राट युगचेतना पुरुष सदगुरुदेव परमहंस योजीराज श्री शक्तिपुत्र जी महाराज के द्वारा अधर्म के नाश व सत्य धर्म की स्थापना तथा समाज कल्याण हेतु माता भगवती दुर्गा जी की चेतना को जन जन मे जाग्रत करने के लिए विश्व अध्याम की धर्म धुरी के रूप में स्थापित अलौकिक साधनास्थाली, तपोभूमि पंचज्योति शक्तितीर्थ शारदीय नवरात्र पर्व पर विगत बाईस वर्षों की भांति इस वर्ष भी त्रिदिवसीय शक्ती चेतना जनजागरण शिविर का विशाल आयोजन महाशक्ति साधना योग ध्यान कुण्डलिनी जागरण शिविर के रूप में किया जा रहा है।

इस अयोजन मे समस्त जाति धर्म सम्प्रदायों की धर्मप्रेमी जनता, माता भगवती दुर्गा जी के भक्तों एवं परमपूज्य सदगुरुदेव योजीराज श्री शक्तिपुत्र जी महाराज के शिष्यों-भक्तों व भगवती मानव कल्याण संगठन के समस्त सदस्यों एवं कार्यकर्ताओं सहित आपको आमंत्रित किया गया है। इस कार्यक्रम मे सपरिवार एवं अपने इष्टमित्रों सहित पहुंचकर आध्यात्मिक लाभ प्राप्त करके अपने जीवन को सफल बनायें।

कार्यक्रम विवरण-

कार्यक्रम शारदीय नवरात्र पर्व 6,7,8 अक्टूबर से प्रातः 5 से 9 बजे तक चलेगा जिसमे मंत्र जाप, आरती चलीसा पाठ, गुरू अशीर्वाद प्राप्त करने एवं योग ध्यान साधना का क्रम चलेगा।

*अपराह्न 1 से 2 बजे तक*
माता के भजन एवं जयकारे

*अपराह्न 2 से 4 बजे तक*
परमपूज्य सदगुरुदेव श्री शक्तिपुत्र जी महाराज के चेतनात्मक प्रवचन

*सायं 4 से 5 बजे तक*
दिव्य आरती, प्रणाम एवं प्रसाद वितरण

*गुरुदीक्षा*
दिनांक 8 अक्टूबर 2019 दिन मंगलवार को प्रातः 7 बजे तक उपस्थित होने बाले इच्छुक भक्तों को परमपूज्य सदगुरुदेव जी महाराज के द्वारा गुरुदीक्षा प्रदान की जायेगी। बिलम्ब से उपस्थित होने बाले भक्त गुरूदीक्षा से वंचित रह जायेंगे।

*विशेष*
आश्रम स्थल पर किसी प्रकार का नशा करना पूर्णतया वर्जित रहता है।
अतः पूर्णतया नशामुक्त रहकर ही शिविर का लाभ लें।


*आवास एवं भोजन की निः शुल्क व्यवस्था*

समस्त शिविरार्थियों के लिए आश्रम स्थल पर ही अआवासीय पण्डाल मे रूकने एवं भोजन की व्यवस्था निःशुल्क रहेगी।

Share:

Leave a Comment