enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश दूषित भोजन के बाद छात्रावास की 39 छात्राएं हुईं बीमार......

दूषित भोजन के बाद छात्रावास की 39 छात्राएं हुईं बीमार......

तेंदूखेड़ा(ईन्यूज एमपी)। दमोह विकासखंड के टोरी गांव के बालिका छात्रावास की छात्राओं की तबीयत गुरुवार सुबह अचानक बिगड़ गई। उन्हें उल्टी, दस्त के साथ तेज बुखार आ गया।

मामले की जानकारी लगते ही हड़कंप मच गया और इसकी जानकारी स्वास्थ्य विभाग को दी गई। दमोह से तुरंत 108 वाहन टोरी भेजा और बीमार छात्राओं को जिला अस्पताल बुलवाया गया जहां उन्हें भर्ती कि या गया है। जानकारी लगते ही छात्राओं के परिजन भी जिला अस्पताल पहुंच गए।

इमलिया पुलिस के साथ जब कु छ परिजन छात्रावास पहुंचे तो वहां अधीक्षिका दीप्ति दुबे नहीं मिलीं, वह रात में ही घर चली गई थीं। जिला अस्पताल में सभी छात्राओं की सेहत में सुधार होता जा रहा है। छात्राओं के बीमार होने का कारण रात को आलू, गोभी की सब्जी खाना बताया जा रहा है। तेंदूखेड़ा बीआरसी जब जांच करने छात्रावास पहुंचे तब उन्‍हें इस बात की जानकारी मिली।

139 छात्राओं में से 39 की बिगड़ी तबीयत
टोरी में गांव में संचालित शासकीय कस्तूरबा गांधी बालिका छात्रावास में आसपास के गांव की छात्राएं भी रहकर पढ़ाई करती हैं। यहां कु ल 139 छात्राएं हैं जिसमें से 39 छात्राओं को उल्टी, दस्त होना शुरू हो गए और तेज बुखार आ गया। बुधवार रात 139 छात्राओं ने एक साथ आलू, गोभी की सब्जी खाई थी और यह सब्जी सुबह बनी थी इसके बाद बाद छात्राओं की तबीयत बिगड़ने लगी।
डीपीसी के निर्देश पर तेंदूखेड़ा बीआरसी एनएस राजपूत जब जांच करने टोरी छात्रावास पहुंचे। उन्होंने जांच में पाया कि जिन बच्चियों की तबीयत खराब हुई है, उन्होंने बुधवार सुबह बनी सब्जी रात में भी खाई थी। जिस अधीक्षिका को अभी पदस्थ कि या गया है उसके पास पूरा चार्ज नहीं है। वहीं जिला अस्पताल में भर्ती छात्राओं का हाल जानने दमोह एसडीएम रविंद्र चौकसे भी पहुंचे, उन्होंने सिविल सर्जन डॉ. ममता तिमोरे से छात्राओं की सेहत के संबंध में जानकारी ली।

Share:

Leave a Comment