enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश मंत्री और पूर्व मुख्यमंत्री के बयान से बढ़ा पटवारियों का रोष,जब तक माफी नही तब तक बंद रहेगा काम....

मंत्री और पूर्व मुख्यमंत्री के बयान से बढ़ा पटवारियों का रोष,जब तक माफी नही तब तक बंद रहेगा काम....

भोपाल(ईन्यूज एमपी)- मध्य प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी और पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के पटवारियों को लेकर दिए गए बयान पर बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है। मंत्री और पूर्व मुख्यमंत्री के बयान से आहत पटवारी संघ ने आज से बेमियादी हड़ताल शुरू कर दी है। अलग-अलग जिलों में पटवारियों ने अपने हल्के के बस्ते जमा कराने भी शुरू कर दिए हैं। इसके चलते राजस्व और जमीन संबंधी मामले अटक सकते हैं।

बुधवार को ही संघ के प्रांताध्यक्ष उपेंद्र सिंह बघेल ने इसकी घोषणा की थी। उन्होंने कहा था कि, पूरा पटवारी संघ मंत्री जीतू पटवारी और पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के बयानों से आहत है। अगर वो माफी नहीं मांगेगे तो पटवारी संघ काम बंद कर देगा। इसी कड़ी में आज से पटवारियों ने काम बंद कर दिया है।

बतादे कि पिछले हफ्ते अपने विधानसभा क्षेत्र के रंगवासा गांव में हुए आपकी सरकार-आपके द्वार कार्यक्रम के दौरान प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री ने पटवारियों को लेकर विवादित बयान दिया था। उन्होंने हजारों की तादाद में मौजूद किसानों और कलेक्टर के सामने ये कहा था कि, सौ फीसदी पटवारी रिश्वत लेते हैं। बिना पैसे पटवारी कोई भी काम नहीं करते हैं। मेरा नाम में भी पटवारी जुड़ा है। इसलिए उनकी इस तरह की हरकतों से मेरा नाम भी बदनाम होता है।

उनके इस बयान पर मचा बवाल अभी ठंडा भी नहीं पड़ा था कि पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने उनके इस बयान पर सहमति जताते हुए पटवारियों को भ्रष्ट बताया था। बुधवार को हुए एक कार्यक्रम में पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने कहा था कि बिना रिश्वत पटवारी कोई काम नहीं करते हैं। उनके इस बयान से पटवारियों का गुस्सा और बढ़ गया और पटवारी संघ ने ये फैसला किया कि जब तक मंत्री और पूर्व मुख्यमंत्री अपने बयान पर सार्वजनिक रूप से माफी नहीं मांगते, तब तक वो काम नहीं करेंगे। इसी सिलसिले में पटवारी अपने बस्ते जमाकर बेमियादी हड़ताल पर चले गए हैं।

Share:

Leave a Comment