enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश जुडवानी में 4.76 करोड़ की ग्रामीण सड़को का भूमिपूजन

जुडवानी में 4.76 करोड़ की ग्रामीण सड़को का भूमिपूजन

सतना - प्रदेश के ऊर्जा खनिज साधन जनसंपर्क एवं सतना जिले के प्रभारी मंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने शनिवार को मैहर प्रवास के दौरान तहसील के अंतिम सीमा के दूरस्थ गॉव जुडवानी में किसान सड़क निधि से स्वीकृत 4.76 करोड़ रूपये लागत की सात किलोमीटर लम्बाई जुडवानी से बडारी और बडारी से सुकबारी मार्ग का भूमिपूजन किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता सांसद गणेश सिंह ने की।
इस मौके पर प्रभारी मंत्री श्री शुक्ल ने कहा कि मैहर क्षेत्र के विकास के द्वार खुल गये है। उन्होने कहा कि राज्य सरकार द्वारा जाति पाति और धर्म से परे हटकर विकास के कार्य किये जा रहे है। उन्होने कहा कि मुख्यमंत्री श्री चौहान ने पहाडी के 40 गॉवो को वाणसागर परियोजना से सिंचाई का जल लाने की 800 करोड़ रूपये की योजना का अनुपम उपहार दिया है। वहीं रीवा से जबलपुर तक अंर्तराष्ट्रीय स्तर की सड़क बन रही है। प्रभारी मंत्री ने कहा कि लटागॉव से इटहरा औश्र इटहरा से ककरा सडक मार्ग भी बनाया जायेगा तथा लटागॉव की बच्चियां 12 वीं तक यहीं अध्ययन करें वह समय जल्द आयेगा। उन्होने अधीक्षण यंत्री को आदिवासी बस्ती कल्हारी में खम्बें और तार खींचकर बिजली पहुँचाने के निर्देश भी दिये।
सांसद गणेश सिंह ने इस मौके पर कहा कि मुख्यमंत्री श्री चौहान ने मैहर के गॉव-गॉव को सारी सुविधाओ से जोडने तथा मैहर के गॉवो को आदर्श ग्राम बनाने का संकल्प लिया है। मैहर क्षेत्र के आदिवासी बाहूल्य ग्रामो को पक्की सडक से जोडने का मौका पहलींबार मिल रहा है। उन्होने बताया कि जुडवानी से बडारी और कल्हारी से सुकबारी सात किलोमीटर लम्बाई की सडके 4.76 करोड़ रूपये से बनेगीं। पूर्व विधायक मोतीलाल तिवारी ने कहा कि आदिवासी बाहूल्य ग्राम बडारी को जोवा और जुडवानी से जोडा जाना बहुत आवश्यक था तथा डूब क्षेत्र होने से इस मार्ग की उपयोगिता बढ गई है। उन्होने कहा कि अमदरा घुनवारा और मैहर मे केवल तीन सब स्टेशन हुआ करते थे। ऊर्जा मंत्री के प्रयासो से पॉच वर्षो मे मैहर क्षेत्र में कुल 14 सब स्टेशन स्थापित किये जा चुके है। कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष सुधा सिंह, जिला पंचायत सदस्य उमेश प्रताप सिंह, रमेश पाण्डेय बम बम महाराज, रविशंकर द्विवेदी, राकृपाल पटेल, कमलेश सुहाने, कैलाश शर्मा, भगवती पाण्डेय भी उपस्थित थे।

Share:

Leave a Comment