enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश पर्यावरण संरक्षण में सभी अपना योगदान दें- वन मंत्री

पर्यावरण संरक्षण में सभी अपना योगदान दें- वन मंत्री






रायसेन - प्रकृति के अंधाधुंध दोहन और तकनीक के अत्याधिक इस्तेमाल से न केवल पर्यावरण को नुकसान पहुंचा है बल्कि मानव स्वास्थ्य के लिए भी गंभीर खतरा उत्पन्न हुआ है। हम यदि अब भी नहीं चेते तो इसके गंभीर परिणाम भुगतने पड़ेंगे। यह बात वन मंत्री डॉ. गौरीशंकर शेजवार ने परिवहन विभाग द्वारा प्रदूषण के विरूद्ध आयोजित संकल्प महारैली के समापन अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में कही।
वन मंत्री डॉ. शेजवार ने कहा कि प्रदूषण बढ़ने से हर आयु वर्ग के व्यक्तियों की प्रतिरोधक क्षमता घट रही है तथा अनेक गंभीर बीमारियां भी हो रही हैं। उन्होंने कहा कि प्रकृति के कम से कम दोहन और मशीनों के सीमित उपयोग से पर्यावरण में बढ़ रहे प्रदूषण को कम किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि अधिक से अधिक पेड़ लगाने से वातावरण में आक्सीजन की मात्रा बढ़ेगी और कार्बनडाई ऑक्साइड की मात्रा घटेगी। उन्होंने कहा कि वाहनों के कम से कम उपयोग कर, वाहन पूल कर, सार्वजनिक वाहनों का उपयोग कर तथा अधिक से अधिक वृक्ष लगाकर हम पर्यावरण को संरक्षित कर सकते हैं।
उन्होंने कहा कि हर वाहन मालिक की यह जिम्मेदारी है कि वह यह देखें कि उनके वाहन तकनीकी रूप से प्रदूषण नियंत्रण मानकों के अनुरूप हों और न्यूनतम से न्यूनतम प्रदूषण का उत्सर्जन करें। ऐसा करना पर्यावरण संरक्षण और अपने वातावरण को स्वच्छ बनाने में महत्वपूर्ण योगदान होगा। उन्होंने सभी से ज्यादा से ज्यादा वृक्ष लगाने और कम से कम वाहनों का उपयोग करने की अपील की। उन्होंने प्रकृति का दोहन मानव हित में संतुलित रूप में करने की भी अपील की। वन मंत्री ने परिवहन विभाग से कहा कि वे यह देखें कि सार्वजनिक बसों में अच्छी सुविधा हो ताकि लोग निजी वाहन की अपेक्षा सार्वजनिक वाहन के उपयोग के लिए प्रेरित हों। इसके साथ ही वे प्रदूषण के मानकों का पालन सुनिश्चित करें।
वन मंत्री डॉ शेजवार ने तेजी से गिर रहे भू-जल स्तर पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि पानी के अंधाधुंध दोहन के कारण आज भू-जल स्तर इतना नीचे चला गया है कि 600-700 फिट गहरे बोर कराकर पानी निकाला जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रकृति की एक सीमा है और उसका अत्याधिक दोहन किया जाएगा तो गंभीर परिणाम सामने आएंगे। आज सभी को पानी के सीमित और जितना उपयोगी हो उतना पानी लेने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि पर्यावरण संरक्षण समाज के सभी वर्ग की जिम्मेदारी है। इस रैली के आयोजन से निश्चित तौर पर जागरूकता आएगी। उन्होंने बच्चों से अपने माता-पिता तथा अभिभावकों को पर्यावरण संरक्षण के लिए प्रेरित करने की अपील की। कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती अनीता किरार, नगर पालिका अध्यक्ष श्री जमना सेन, नगर पालिका उपाध्यक्ष श्री नारायण कुशवाह, अपर कलेक्टर श्री एसबी सिंह सहित अनेक जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
स्वयं के आचरण में परिवर्तन लाना होगा- कलेक्टर
कार्यक्रम में अपने विचार व्यक्त करते हुए कलेक्टर श्री जेके जैन ने कहा कि विकास के नए आयामों से जल, वायु तथा ध्वनि प्रदूषण इतना अधिक बढ़ गया है कि मानव जीवन के लिए खतरा महसूस किया जाने लगा है। उन्होंने दिल्ली का उदाहरण देते हुए कहा कि वहां प्रदूषण का स्तर इतना बढ़ गया है कि सम और विषम नम्बर के वाहनों के संचालन के लिए अलग-अलग दिन निर्धारित किए गए हैं।
कलेक्टर श्री जैन ने कहा कि प्रदूषण के कारण छोटे बच्चों में अत्याधिक संक्रमण हो रहा है। लोगों की प्रतिरोधक क्षमता घट रही है और तरह-तरह की बीमारियां हो रही हैं। उन्होंने कहा कि अब स्वयं के आचरण में परिवर्तन लाने की आवश्यकता है। हमें दूसरों की चिंता करनी होगी। जब हम स्वयं पर्यावरण को क्षति नहीं पहुंचाएंगे तो दूसरे भी प्रदूषण नहीं फैलाएंगे। उन्होंने वातावरण को निर्मल और स्वच्छ बनाए रखने के लिए बच्चों तथा अभिभावकों के जरिए जागरूकता लाने की अपील की। उन्होंने कहा कि वाहनों का कम से कम उपयोग करें तथा पूल में वाहनों का उपयोग करें। इससे भी प्रदूषण का स्तर घटेगा।
इसके पूर्व प्रातः 10 बजे शासकीय स्वामी विवेकानंद महाविद्यालय से प्रदूषण के विरूद्ध संकल्प महारैली को जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती अनीता किरार, नगर पालिका अध्यक्ष श्री जमना सेन, कलेक्टर श्री जेके जैन ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। इस रैली में अपर कलेक्टर श्री एसबी सिंह सहित अनेक अधिकारी, कर्मचारी, छात्र-छात्राएं, जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य नागरिक शामिल हुए। कार्यक्रम के समापन अवसर पर जिला परिवहन अधिकारी श्रीमती रंजना भदौरिया ने सभी का आभार व्यक्त किया।
वन मंत्री ने दिलाया संकल्प
वन मंत्री डॉ गौरीशंकर शेजवार ने रैली के समापन अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में वर्तमान एवं भावी पीढ़ी को स्वच्छ एवं स्वास्थ्यप्रद वातावरण प्रदाय करने का संकल्प दिलाया। उन्होंने अपने वाहनों के कार्बन उत्सर्जन के स्तर की नियमित जांच करने तथा उसे नियंत्रित रखने, सप्ताह में एक दिन वाहन का संचालन नहीं करने तथा साईकिल का उपयोग करने, पूल वाहनों का प्रयोग करने, अधिक से अधिक सार्वजनिक वाहनों का उपयोग करने का संकल्प दिलाया।
स्वच्छता का संदेश
वन मंत्री डॉ गौरीशंकर शेजवार ने संकल्प महारैली के समापन के पश्चात स्टेडियम परिसर में डिस्पोजल ग्लास तथा अन्य अवशिष्ट पदार्थ उठाकर डस्टबिन में डालकर स्वच्छता का संदेश दिया। साथ ही जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती अनीता किरार, नगर पालिका अध्यक्ष श्री जमना सेन सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने स्वच्छता का संदेश देते हुए स्टेडियम परिसर में सफाई की।
इन्हे मिला पुरस्कार
परिवहन विभाग द्वारा पर्यावरण संरक्षण पर आयोजित चित्रकला एवं स्लोगन प्रतियोगिता के विजेताओं को वन मंत्री डॉ शेजवार द्वारा पुरस्कृत किया गया। चित्रकला प्रतियोगिता में सुलेखा महावर को प्रथम, अंजु मेहरा को द्वितीय तथा रिंकी सराठे को तृतीय पुरस्कार प्रदान किया गया। इसी तरह स्लोगन प्रतियोगिता में अभिषेक रघुवंशी को प्रथम, रागिनी कुशवाह को द्वितीय तथा मोहन सिंगोली को तृतीय पुरस्कार प्रदान किया गया।
ड्राईविंग लायसेंस का वितरण
वन मंत्री डॉ शेजवार द्वारा संकल्प महारैली के समापन अवसर पर परिवहन विभाग द्वारा महिला वाहन चालकों के लिए बनाए गए निःशुल्क ड्राईविंग लायसेंस का वितरण किया गया। उन्होंने 15 महिलाओं को ड्राईविंग लायसेंस वितरित किए।

Share:

Leave a Comment