सीधी(ईन्यूज एमपी)- जिले के मझौली तहसील अन्तर्गत आज कई व्यापारिक संस्थानों मे राजस्व व खाद्य एवं औषधि विभाग की संयुक्त टीम ने छापामार कार्यवाही कि गई, जिसमे एक्सपायरी व अमानक वस्तुओं की सेंपलिंग कि गई व उन्हें नष्ट भी कराया गया। बतादे कि जिले मे इन दिनो मिलावटी खाद्य सामग्री पर जिला प्रशासन ने कड़ा रुख अपनाया है,जिसके तहत जिला मुख्यालय के साथ-साथ दूरस्थ ग्रामीण अंचलों मे भी राजस्व व खाद्य एवं औषधि विभाग की टीम छापामार कार्यवाही कर रही है। जिला मुख्यालय से दूर मझौली मे आज संयुक्त टीम के छापे से अफरा तफरी का माहौल बना है होटल संचालक दुकान बंद कर गायब हो गए है,वही किराना व्यवसायी भी सकते मे है। मौके पर नायव तहसीलदार आरडी साकेत , खाद्य सुरक्षा अधिकारी मंजू वर्मा , प्रभा टेकाम सहित अन्य लोग मौजूद हैं ।