enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश प्रभारी मंत्री के आश्वासन के बाद चौथे दिन समाप्त हुआ पत्रकारों का धरना.....

प्रभारी मंत्री के आश्वासन के बाद चौथे दिन समाप्त हुआ पत्रकारों का धरना.....

हरदा(ईन्यूज एमपी)-टिमरनी जनपद पंचायत सीईओ व्रन्दावन मीणा के द्वारा पत्रकारो के साथ की गई अभद्रता को लेकर ब्लाक के पत्रकार सोमवार से सीईओ को हटाने की मांग को लेकर धरने पर बैठे हुए थे। गुरूवार को प्रभारी मंत्री के आश्वासन के बाद धरना स्थगित कर दिया । गुरूवार शाम को धरना स्थल पर पहुची टिमरनी एसडीएम अंकिता त्रिपाठी ने पत्रकारो को बताया कि जांच कार्यवाही,आपके आवेदन जानकारी शासन स्तर पर भेज दी गई है जिसपर राज्य शासन उचित कार्यवाही अपने स्तर से करेगा गुरूवार को पत्रकारो का समर्थन देने सिख्ख समाज से परमजीत सिह चावला, शिक्षकगणो ने समर्थन दिया।पत्रकारों की एकता की जीत पर समस्त पत्रकार साथियों ने सभी समर्थक संघठनो के कार्यकर्ताओं,पदाधिकारियों एवं प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष रूप से सहयोग करने वाले बन्धुओ का आभार व्यक्त किया।प्रभारीमंत्री ,एसडीएम को धन्यवाद देते हुए उनका आभार व्यक्त किया।ऐसा प्रथम अवसर ही रहा है जब पत्रकारों के हितों की रक्षा और उनकी मांगों के समर्थन में राजनैतिक, गैरराजनीतिक, सोशल,व्यापारी,चिकित्सा,विद्यार्थी,खिलाड़ी,बुजुर्ग,मातृशक्ति,जनप्रतिनिधि, सामाजिक,शिक्षक,कृषक,युवा,क्षेत्र,जिले के समस्त मीडियाकर्मी सहित अन्य सभी संघटन आगे आये और शासन से मीडियाकर्मियों की मांगों को पूरा करने की अपील की।

Share:

Leave a Comment