enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश अनियंत्रित बस पलटी,ड्राइवर की हुई मौत,15यात्री घायल....

अनियंत्रित बस पलटी,ड्राइवर की हुई मौत,15यात्री घायल....

बैतूल(ईन्यूज एमपी)- इंदौर से नागपुर जा रही एक बस बैतूल-नागपुर नेशनल हाईवे 47 पर हनोतिया गांव के पास आजा सुबह 6 बजे पलट गई। घटना में बस चालक की मौत हो गई और 15 यात्री घायल हो गए। जानकारी के मुताबिक रॉयल स्टार कंपनी की बस क्रमांक-जीजे-26 टी 6387 को इंदौर से लेकर चालक विशाल वाहने बैतूल के पास दनोरा गांव तक पहुंचा। यहां सुबह करीब 5.45 पर दूसरे ड्राइवर नागपुर निवासी मोहम्मद सैय्यद को बस चलाने के लिए दी और स्वयं पीछे जाकर सो गया। बमुश्किल बस दनोरा से फोरलेन पर 3 किमी की दूरी तय कर पाई होगी और अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गहरे गड्ढे में जाकर पलट गई।

बस के पलटने से उसमे सवार 15 यात्री घायल हो गए। एनएचआई की एंबुलेंस से राहगीरों ने सभी को अस्पताल पहुंचाया। जिला अस्पताल में 7 यात्री अधिक चोट आने के कारण भर्ती किए गए हैं, जिनमें एक महिला भी है। बाकी यात्री अन्य साधनों से रवाना हो गए। बताया गया है कि चालक सैय्यद ने बस पलटने के बाद उसमे फंसे यात्रियों को निकालने में मदद भी की लेकिन जिला अस्पताल पहुंचने के पहले उसकी मौत हो गई। घायलों में इंदौर से नागपुर जा रहे 32 वर्षीय जितेंद्र पिता प्रकाश, कंडक्टर आकाश पिता लक्ष्मण, कलीराम पिता लखन मेहरा, मोहम्मद मुस्तफा, अताउर शामिल हैं।

Share:

Leave a Comment