enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश भारतीय वायुसेना का MIG-21 ट्रेनर एयरक्राफ्ट क्रैश, दोनों पायलेट सुरक्षित......

भारतीय वायुसेना का MIG-21 ट्रेनर एयरक्राफ्ट क्रैश, दोनों पायलेट सुरक्षित......

ग्वालियर(ईन्यूज एमपी)- भारतीय वायुसेना का एक मिग-21 ट्रेनर एयरक्राफ्ट आज सुबह भिंड के गोहद में क्रैश हो गया। गनीमत रही कि इस हादसे में दोनों पायलट वक्त रहते इजेक्ट होने में कामयाब हो गए। जानकारी के मुताबिक इस एयरक्राफ्ट ने ग्वालियर एयरबेस से उड़ान भरी थी। इसमें एक ग्रुप कैप्टन और स्कवाड्रन लीडर सवार थे। हादसे की जानकारी मिलते ही वायुसेना के साथ ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच गई है और पूरा इलाके को घेर लिया है। गांववालों को मलबे से दूर रहने के लिए कहा है। जिस इलाके में ये विमान गिरा है। वहां भारी बारिश के चलते कीचड़ भरा हुआ है। ऐसे में सुरक्षा एजेंसियों को वहां तक पहुंचने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

बता दें कि पिछले तीन साल के भीतर भारतीय वायुसेना ने क्रैश के चलते 27 एयरक्राफ्ट गंवाए हैं। इसमें 15 फायटर जेट्स हैं। रक्षा राज्य मंत्री श्रीपद नाईक ने इसी साल जून में इसकी जानकारी दी थी।

Share:

Leave a Comment