नीमच/मंदसौर(ईन्यूज एमपी)- बाढ़ से प्रभावित मंदसौर, नीमच जिलों में सोमवार को मुख्यमंत्री कमलनाथ पहुंचे। उन्होंने बाढ़ प्रभावितों से मुलाकात कर कहा कि मैंने देखा है कि खेत पानी में डूबे हैं, अब जो दिख रहा है उसके सर्वे की कोई जरूरत नहीं है। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से कहा कि 15 अक्टूबर तक प्रभावितों को आर्थिक सहायता मुहैया कराई जाएगी। मुख्यमंत्री ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र में मकान बनाने के लिए 1 लाख और नगरीय में 2.5 लाख रुपए दिए जाएंगे। उन्होंने खराब फसलों के लिए 16 हजार से लेकर 30 हजार रुपए प्रति हेक्टेयर की दर से मुआवजा या राहत राशि देने की घोषणा की। मदद न मिली तो अपने बजट में कटौती करके राहत पहुंचाएंगे सीएम ने प्रभावितों से मुलाकात के बाद कहा कि राहत पहुंचाने के लिए केंद्र की मदद की इंतजार नहीं करेगी। यदि सहायता नहीं मिलती है तो प्रदेश सरकार अपने बजट में कटौती कर मदद देगी।