सीधी - जनपद पंचायत कुसमी के दूरस्थ ग्राम हर्रई में लोक कल्याणकारी शिविर आयोजित कर जहां एक और ग्रामीणों की समस्याओं का स्थल पर ही निराकरण किया गया वही जिला मुख्यालय से आये चिकित्सा विशेषज्ञों द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हे निःशुल्क दवाये तथा निःशक्त जनों का परीक्षण कर निःशक्तता प्रमाण-पत्र वितरित किया गया। धौहनी विधानसभा क्षेत्र के विधायक कुवंर सिह टेकाम और कलेक्टर विशेष गढपाले ने दीप प्रज्जवलन कर शिविर का शुभारंभ किया। विधायक कुवंर सिंह टेकाम ने संबोधित करते हुये कहा कि ग्रामीणों की समस्याओं का स्थल पर ही निराकरण करने, उनका स्वास्थ्य परीक्षण कर निःशुल्क दवाई वितरित करने, निःशक्तजनों का मेंडिकल बोर्ड द्वारा परीक्षण कर निःशक्तता प्रमाण-पत्र वितरित करने के उद्देश्य से दूरस्थ ग्राम हर्रई में लोक कल्याणकारी शिविर आयोजित किया जा रहा है। उन्होने कहा कि मध्यप्रदेश सरकार द्वारा अनेक हितग्राहीमूलक योजनायें संचालित की जा रही है लेकिन जानकारी के अभाव में ग्रामीण इनका समुचित लाभ नहीं ले पाते वही योजनाओं का लाभ लेने के लिये उन्हे जिला मुख्यालय का चक्कर लगाना पडता है। अतः स्थल में ही ग्रामीणों को लाभ मिले इसके पुख्ता इंतजाम किये गये है। उन्होने कहा कि जिन पालकों के केवल बेटियां ही है और उनकी उम्र 60 वर्ष या इससे ऊपर हो गयी है उन्हे 500 रूपये मासिक पेंशन का लाभ दिया जाता है। इसी प्रकार से जिन बच्चों के पालक नहीं है और उनका लालन-पालन उनके दूसरे रिश्तेदार कर रहे है ऐसे रिश्तदारों को फास्टर केयर योजना के तहत 2 हजार रूपये मासिक का लाभ दिये जाने की योजना है। आदिवासी परिवारो एवं हरिजन परिवारो को खाद्यान्न कूपन दिया जायेगा। क्षेत्र सूखा प्रभावित होने के कारण ऐसे किसान एवं व्यक्ति जिन्हे काम की आवश्यकता है ग्राम पचायंत द्वारा मेंड बधान एवं अन्य काम का प्रारंभ कर ग्रामीणों को काम दिया जायेगा। कलेक्टर विशेष गढपाले ने संबोधित करते हुये कहा कि शिविर में ही राजस्व विभाग द्वारा नामातरण, बंटवारा के आवेदन पत्रों का निराकरण किया जायेगा। जनपद द्वारा पेंशन योजना एवं अन्य योजनाओं का आवेदन पत्र प्राप्त कर उनका परीक्षण कर पात्र व्यक्तियो के आवेदन स्थल पर ही स्वीकृत किये जायेगे। स्वास्थ्य शिविर में किया गया 319 ग्रामीणों का स्वास्थ्य परीक्षण- मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. आर.के.दीक्षित के नेतृत्व में जिला चिकित्सालय से मेंडिकल स्पेशलिस्ट डॉ. खरे, अस्थिरोग विशेषज्ञ डॉ. उदय सिंह, नेत्र विशेषज्ञ डॉ. आई.जे.गुप्ता, ई.एन.टी.विशेषज्ञ डॉ. प्रभा तिवारी, ने 319 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण कर निःशुल्क दवाये वितरित की तथा 16 निःशक्तजनों को निःशक्तता प्रमाण-पत्र वितरित किया। विधायक एवं कलेक्टर ने नवजात शिशुओं को कंबल एवं स्वेटर तथा मल्टीविटामिन किट वितरित की - विधायक श्री टेकाम और कलेक्टर श्री गढपाले ने महिला बाल विकास विभाग के माध्यम से नवजात शिशुओ को कंबल,स्वेटर एवं मल्टीविटामिन सिरप की किट वितरित की इसमें अजय, अमित, जोनसर, सविता, सूरज कुमार, सुखरनिया, सोनवती, दीपक सिंह, सीताकली, संगीता, आरती,सूरज, शान्ती, सुखेन्द्र, लाला, अभिषेक उमंग, भूपेन्द्र, रामायण, सुनीता सहित 26 आंगनबाडी केन्द्रो के 52 बच्चों को किट वितरित की गयी। बैगा परिवारों को मच्छरदानी एवं कबंल वितरित- विधायक श्री टेकाम और कलेक्टर श्री गढपाले ने हर्रई एवं अन्य पंचायतों के बैगा परिवारों को मच्छरदानी एवं कंबल वितरित किया। इसमें चरकू सिंह, इन्द्रभान सिंह, रधुनाथ, तेजभान सिंह, श्रीपाल सिंह, मनबहोर सिंह, मेछारी अगरिया,रामधारी सिंह, बोधेखेैरवार, शिवचरण यादव, कलावती बैगा, भागीरथी बैगा, कमलशाह बैगा, सिदधू बैगा, फूलमत सिंह, मानसिंह, अशुमान सिंह बैगा, शेषमणि पनिका, हीरामन साकेत बाबूलाल एवं अमरसिंह को मच्छरदानी एवं कंबल वितरित किया गया। सविता एवं कृष्णकुमार का इलाज शहडोल में होगा- दो वर्ष उम्र की सविता और कृष्णकुमार जन्मजात विगलांग हो गये है इनके दोनो पैरो में लकवा लगा हुआ है जिससे ये बच्चे अपने पैरो में खडे़ नहीं हो सकते। इनकी इन्हे लोक कल्याणकारी शिविर में लेकर आयी और कलेक्टर से इनके उपचार के लिये सहायता की मांग की कलेक्टर श्री गढपाले ने इनकी दशा देखकर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देश दिये कि आगामी 16 से 18 फरवरी को शहडोल में आयोजित होने वाले अस्थिरोग आपरेशन शिविर में इन्हे भेजा जाये और इसके लिये रेडक्रास से 5-5 हजार रूपये की सहायता दी जाये। शिविर में समाज सेवी भानू सिंह, सोबरन सिंह, जनपद सदस्य सावित्री देवी पनिका, जिला पंचायत के अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी उदय सिंह, महिला बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी विनोद परस्ते, डी.पी.सी. डॉ. एम.के.द्विवेदी, आदिवासी विकास विभाग के सहायक संचालक ओ.पी.पाण्डे, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, ग्रामीण आजीविका परियोजना के डी.पी.एम. डॉ. डी.एस.बघेल सहित जिला अधिकारी उपस्थित थे।