हरदा(ईन्यूज एमपी)-टिमरनी जनपद पंचायत टिमरनी के सीईओ वृंदावन मीणा के द्वारा नगर के पत्रकारों के साथ अभद्र व्यवहार करते हुए मीटिंग से बाहर करने वह पुलिस बुलाकर दबाब देने के मामले में नगर के सभी पत्रकार बंधुओं ने आज ईकट्ठा होकर कमिश्नर रविंद्र मिश्रा से मिलकर जनपद पंचायत के सीईओ वृंदावन मीणा को टिमरनी से नहीं हटाने पर जनपद पंचायत के सामने धरना देने की बात कही इस बात पर कमिश्नर महोदय द्वारा मामले की उच्च स्तरीय जांच कर कार्रवाई करने की बात कही गई ।ज्ञात हो कि जनपद पंचायत टिमरनी में बैठक के दौरान जनपद पंचायत के सीईओ वृंदावन मीणा के द्वारा नगर के पत्रकारों के साथ अभद्र व्यवहार करते हुए बैठक से बाहर कर दिया था और पुलिस बुला ली गई थी जिस पर क्षेत्र के पत्रकारों ने जनपद पंचायत के सीईओ का यह व्यवहार गहरा आघात कर गया ।इसी बात को लेकर टिमरनी नगर एवं रहटगांव एवं आसपास ग्रामीण के पत्रकारों के द्वारा एक बैठक कर यह निर्णय लिया गया कि अगर 3 दिन के अंदर जनपद पंचायत के सीईओ वृंदावन मीणा को टिमरनी नगर से स्थानांतरित नहीं किया गया ओर उनके द्वारा पत्रकारों से सार्वजनिक रूप से माफी नहीं मांगी गई तो जनपद पंचायत परिसर के सामने टेंट लगाकर सभी पत्रकार बंधु प्रशासन के खिलाफ धरने पर बैठ जाएंगे जिसकी जिम्मेदारी प्रशासन की रहेगी ।जनपद सीईओ वृंदावन मीणा का पिछला रिकॉर्ड भी काफी विवाद पूर्ण रहा है पूर्व में जहां भी उनकी पोस्टिंग हुई है वहां कार्यों में लापरवाही बरतने और अड़ियल रवैया अपनाने के कारण उन पर स्थानीय प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों ने कार्रवाई की है उससे सबक न लेते हुए भी उन्होंने यहां पर भी वही रवैया अपना अपना रखा है जबकि उन्हें यहां पर ज्वाइन किया अभी लगभग एक महीना ही हुआ है वही नगर के पत्रकारों का कहना था कि मीडिया हमेशा शासन के पक्ष में न्यूज़ लगा कर शासन की कई योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाती रहती है ऐसे में मीडिया के ही खिलाफ अभद्र व्यवहार करना और पुलिस बुलाकर उनकी बेइज्जती कराना कहीं ना कहीं जिम्मेदार अधिकारी का अडियल रवैया दर्शाता है जब इस बात को लेकर स्थानीय एसडीएम से शिकायत की गई थी तो उसके तत्काल बाद जनपद पंचायत के सदस्यों के द्वारा एसडीएम अंकिता त्रिपाठी से मिलकर मीडिया के पक्ष में बात रखी गई थी इससे यह साफ जाहिर होता है कि जनपद सदस्यों की भी अपनी पीड़ा है जो उन्हें विभाग के अधिकारी मान सम्मान नहीं देते क्योंकि ऐसी बातें पूर्व में कई बार आ चुकी हैं जब विभाग के अधिकारियों के द्वारा सदस्यों का ही अपमान किया गया हो वही नगर में कई गणमान्य लोगों का कहना है कि मीडिया के साथ अभद्र व्यवहार करने वाले जनपद सीईओ का प्रशासन को तत्काल तबादला कर देना चाहिए क्योंकि अगर उनका तबादला नहीं किया गया तो दूसरे विभाग के अधिकारी भी उनसे प्रेरणा लेकर मीडिया कर्मियों से हमेशा बेज्जती से पैश आएंगे या करेंगे जिससे शासन एवं मीडिया कर्मियों का टकराव हमेशा बना रहेगा वही कमिश्नर ने भरोसा दिलाया है कि स्थानीय मीडिया कर्मियों को आगे भी अगर कोई भी प्रॉब्लम हो तो वह उनके आकर मिल सकते हैं या सूचना दे सकते है। मीडिया हमेशा प्रशासन का सहयोग करती रही है,आपकी शिकायत को संज्ञान में लेकर शीघ्र ही उचित कार्यवाही की जाएगी-रविन्द्र मिश्रा कमिश्नर