भोपाल(ईन्यूज एमपी)- स्कूल के बच्चों को छोड़कर ड्राइवर वैन लेकर घर जा रहा था। इस दौरान शार्ट सर्किट से उसमें आग लग गई। चालक ने किसी तरह गाड़ी से कूदकर अपनी जान बचा ली, लेकिन देखते ही देखते वैन पूरी तरह खाक हो गई। इस गाड़ी में दूध के लिए इस्तेमाल होने वाली 10 लीटर क्षमता की कैन को जुगाड़ से पेट्रोल टैंक की जगह इस्तेमाल किया गया था। साथ ही पेट्रोल को इंजन तक भेजने के लिए कैन के ढक्कन पर एक इलेक्ट्रिक मोटर लगाई गई थी। संभवत: मोटर में लगे तार में हुए शार्ट सर्किट से हादसा हुआ। घटना मंगलवार शाम को स्टेट हैंगर के सामने स्थित सर्विस रोड पर हुई। गांधी नगर थाना पुलिस के मुताबिक शाम 5 बजे स्टेट हैंगर के सामने मुख्य मार्ग से लगी सर्विस रोड पर वैन में आग लगने की सूचना मिली थी। फायरब्रिगेड को घटना की सूचना देकर पुलिस मौके पर पहुंची। दमकल ने करीब 20 मिनट की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया, लेकिन हादसे में वैन पूरी तरह जल गई। यहां तक कि वैन का नंबर तक पता नहीं चल सका। प्रत्यक्षदर्शियों ने पुलिस को बताया कि आग लगते ही वैन चला रहा युवक कूदकर भाग निकला था। वैन किसी स्कूल में लगी है। संभवत:बच्चों को घर छोड़ने के बाद चालक अपने घर लौट रहा था,तभी हादसा हो गया। इससे गंभीर अनहोनी टल गई।