enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश होमगार्ड के जवानो ने आगजनी व भूकम्प के समय की जाने वाली कार्यवाही का किया मॉक ड्रिल

होमगार्ड के जवानो ने आगजनी व भूकम्प के समय की जाने वाली कार्यवाही का किया मॉक ड्रिल

बड़वानी - जिला होमगार्ड दल ने शनिवार को नगरपालिका भवन में आगजनी के दौरान तथा भूकम्प के समय की जाने वाली कार्यवाही का मॉक ड्रिल किया। इस कार्यवाही में जिला होमगार्ड कमाण्डेट केआरबी सिंह, नगरपालिका अधिकारी कुशलसिंह डोडवे के नेतृत्व में होमगार्ड बल तथा नगर पालिका कर्मियो ने भाग लिया।
सरलता से बुझाई जा सकती है आग
मॉल ड्रिल के दौरान होमगार्ड तथा नगरपालिका कर्मियो ने परिसर में आग लगाकर उसे बुझाने का रिहर्सल किया। साथ ही इस दौरान उपस्थितो को बताया कि किस प्रकार हम गीले कम्बल, मिट्टी-रेती, पानी, बैलचे से लगी हुई आग को मिनटो में बुझा सकते है।
रस्सी के सहारे चढ़ना सीखाया
आपदा के समय किस प्रकार भवन का गेट लगे होने के बाद भी रस्सी के सहारे उपर चढ़कर बचाव कार्य किया जा सकता है। इसका भी रिहर्सल नगरपालिका परिसर में बने नये भवन में उपर चढ़कर किया गया। इस प्रदर्शन के दौरान जहॉ होमगार्ड के जवान तो उपर चढ़े ही वही इस कार्य को नगरपालिका अधिकारी श्री कुशलसिंह डोडवे ने भी सफलता पूर्वक करा।
मॉक ड्रिल के दौरान भूकम्प के दौरान किस प्रकार घरो-भवनो से हताहत को स्थानीय स्तर पर उपलब्ध संसाधन से निकाला जाये, उसे किस प्रकार वाहन के माध्यम से अस्पताल पहुंचाया जायेगा इसका भी अभ्यास किया गया।

Share:

Leave a Comment