enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश स्वास्थ्य मंत्री ऑल इंडिया टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट दतिया ट्राफी के समापन में शामिल हुए

स्वास्थ्य मंत्री ऑल इंडिया टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट दतिया ट्राफी के समापन में शामिल हुए

दतिया - मध्यप्रदेश शासन के लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र आज शनिवार को दतिया स्थित सुरैयन स्टेडियम ग्राउंड में पहुंचकर ऑल इंडिया टी-20 क्रिकेट टूर्नामेट दतिया ट्राँफी के समापन अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। उन्होंने इस अवसर पर कहा कि हमारे जिले में दिल्ली से आई एकादश टीम ने दतिया टीम को हराकर दतिया ट्रॉफी जीतकर दिल्ली का नाम रोशन किया है। पूर्व में दतिया टीम द्वारा साउथ अफ्रीका टीम को हराकर दतिया का नाम रोशन किया था।
स्वास्थ्य मंत्री ने इस अवसर पर कहा कि हमारी दतिया में दिन प्रतिदिन जोश का वातावरण पैदा हो रहा है। हम लोग कोशिश करेंगे की अगली बार और अच्छी टीम दतिया में खेलने आए जिससे दतिया का नाम रोशन हो। दतिया टीम भी पूर्ण रूप से कोशिश करे अबकी बार से अच्छा प्रदर्शन अगली बार हो। उन्होने कहा कि इस मैंदान में शीघ्र ही हरी घास लगवाने की पूरी कोशिश की जा रही है। उन्होंने खिलाड़ियों की मंशा भी पूछी। जिससे खिलाड़ियों ने कहा कि अगली बार और अच्छी टीम आनी चाहिए। डॉ. मिश्र ने हारी हुई टीम का प्रोत्साहन बढाते हुए कहा कि खेल में हार जीत तो होती है किन्तु इसमें खिलाड़ियों को निराश नही होना चाहिए और केाई भी खेल हो खेल भावना से खेलना चाहिए।

खेल विभाग द्वारा स्वास्थ्य मंत्री डॉ. मिश्र ने विजेता टीम को दतिया ट्रॉफी एवं घोषित की गई पुरस्कार की राशि पुरस्कार के रूप में प्रदान की। द्वितीय स्थान पर आई टीम को प्रोत्साहन के रूप में ट्रॉफी एवं घोषित की गई पुरस्कार की राशि प्रदान की गई। इसीक्रम में दतिया टीम के बेस्ट बल्लेबाज में अंकित को शील्ड प्रदान की।
कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक श्री इरशाद वली एवं जिलाध्यक्ष प्रतिनिधि श्री पुष्पेन्द्र रावत, दतिया ट्रॉफी अध्यक्ष श्री आनंद सक्सैना, उपाध्यक्ष श्री बालकृष्ण, संयोजक श्री राजू निचरेले एवं कपिल सेठ को स्मृति चिन्ह भेंट किए गए। कार्यक्रम का संचालन श्री राजेन्द्र तिवारी ने किया।
कार्यक्रम में जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री विनय यादव, नगर पालिका अध्यक्ष श्री सुभाष अग्रवाल, उपाध्यक्ष श्री योगेश सक्सैना, जनपद पंचायत उपाध्यक्ष श्री कमलू चौबे, जनपद पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि श्री सतीश यादव, मण्डी अध्यक्ष प्रतिनिधि श्री जीतू कमरिया, डॉ. रामजी खरे, प्रशांत ढेगुला, पार्षद रामू शर्मा, खेल अधिकारी रूबीका दीवान, एडीशन एसपी श्री जयवीर सिंह भदौरिया सहित अन्य अधिकारी, जनप्रतिनिधि, गणमान्यजन व भारी संख्या में खेल प्रेमी उपस्थित रहे।

Share:

Leave a Comment