enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश ग्राम पसला में जनसम्पर्क विभाग द्वारा सूचना शिविर का आयोजन सम्पन्न

ग्राम पसला में जनसम्पर्क विभाग द्वारा सूचना शिविर का आयोजन सम्पन्न

अनुपपुर - प्रदेश सरकार द्वारा समाज के सभी वर्गों, महिलाओ., किसानों, युवाओं, बेरोजगारों, श्रमिकों सहित सभी वर्ग के लोगों के लिए विभिन्न विभागों के माध्यम से योजनाओं का संचालन किया जा रहा है। कई बार योजनाओं की जानकारी नही होने से पात्र व्यक्ति भी लाभ से वंचित रह जाते हैं। योजनाओं की जानकारी आमजन तक पहुंचाने हेतु जन सम्पर्क विभाग द्वारा शिविर का आयेजन कर प्रचार सामग्री का वितरण किया जा रहा है। जानकारी प्राप्त कर योजनाओं का लाभ प्राप्त करें। उक्ताशय के विचार राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका परियोजना के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री एल.एन.वेलवाल ने जिले के जैतहरी विकासखण्ड अंतर्गत ग्राम पंचायत पसला में स्थापित ग्राम पंचायत परिसर में आयोजित सूचना शिविर में व्यक्त किये। शिविर में ग्राम पंचायत पसला के उपसरपंच श्री गणपत सिंह, जिला महिला सशक्तिकरण अधिकारी श्रीमती मंजूषा शर्मा, सहायक संचालक मत्स्य श्री शीवेन्द्र सिंह परिहार,जिला प्रबन्धक ग्रा.आ.परि. श्री प्रभात उइके, जनसम्पर्क विभाग के सहायक जनसम्पर्क अधिकारी श्री गजेन्द्र द्विवेदी,जिला पंचायत के मीडिया अधिकारी श्री अमित श्रीवास्तव, श्री रामचन्द्र राजपूत, पंचायत सचिव श्री अमित पटेल तथा ग्राम पसला, चटुआ, बिजौरी आदि ग्रामों से आयी महिलाओं तथा ग्रामीणों ने भाग लिया।
जिला महिला सशक्तिकरण अधिकारी श्रीमती मंजूषा शर्मा ने कहा कि प्रदेश सरकार महिलाओं को सशक्त बनाने एवं उन पर होने वाले अपराधों को रोकने के शौर्या दलों का गठन, उशा किरण योजना, लाडली लक्ष्मी योजना,स्वागत लक्ष्मी योजना, बेटी बचाओ अभियान सहित अन्य योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी गयी। सहायक संचालक मत्स्य श्री शीवेन्द्र सिंह परिहार ने मत्स्य पालन हेतु पट्टों पर वितरण, मत्स्य आहार योजना की जानकारी दी। आजी. परि. के श्री रामचन्द्र राजपूत ने आजी. मि. की विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से आजीविका हेतु किये जा रहे प्रयासों की जानकारी दी। शिविर में जनसम्पर्क विभाग द्वारा उपस्थित जनों को शासन की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं एवं कार्यक्रमों के फोल्डर एवं ब्रोसर वितरित किए गए। सूचना शिविर में सबका साथ-सबका विकास, प्रदेश मे अनुसूचित जाति वर्ग की शिक्षा एवं प्रगति के बेहतर अवसर, विकास के पथ पर मध्यप्रदेश, उपलब्धियो के दस वर्ष, आस्था का कुंभ महापर्व सिंहस्थ 2016, मप्र में श्वेत क्रांति दूध से धवल कामयाबी, आदिवासी विकास प्रोत्साहन एवं पुरस्कार, सबको अवसर-एक समान, अनुसूचित जाति जन जाति अत्याचार निवारण अधिनियम, जब नियमो का होगा ज्ञान-तो हर मुश्किल होगी असान, जानिये अपने अधिकार-अत्याचार का करे प्रतिकार, एक दशक विकास का-प्रदेश के विकास का, मध्यप्रदेश गान सहित अन्य योजनाओं के फोल्डर वितरित किए गए। इस अवसर पर सहायक जनसंपर्क अधिकारी श्री गजेन्द्र द्विवेदी ने मुख्य मंत्री युवा योजना की जानकारी देते हुए बताया कि योजना में पूंजी लागत पर 15 प्रतिशत अनुदान तथा 5 प्रतिशत व्याज पर अनुदान दिया जाता हैं।जोजना का लाभ लेने हेतू आवेदक को म.प्र. का मूल निवासी होना, न्यूनतम शिक्षा कक्षा 10 वीं पास तथा उम्र 18 से 40 वर्ष के मध्य होना चाहिए। उन्होने उपस्थित जनों को फोल्डर वितरित करते हुए कहा कि इन योजनाओ को अनिवार्य रूप से पढ़े, पढ़ाएं और अमल में लाएं तो निश्चित रूप से योजना का लाभ पाने में सहूलियते मिलेगी और बिचौलियों से छुटकारा भी मिलेगा। आपने कहा कि प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना में जो अभी तक नही जुड़े है वे अविलंब अपने नजदीकी बैंकों में फार्म भरकर जमा करे और योजना का लाभ उठाएं।

Share:

Leave a Comment