enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश डकैत बबली कोल की गिरफ्त से आजाद हुआ किसान,चार दिन पहले हुआ था अगवा.....

डकैत बबली कोल की गिरफ्त से आजाद हुआ किसान,चार दिन पहले हुआ था अगवा.....

सतना(ईन्यूज एमपी)- सतना से 4 दिन पहले अगवा किया गया किसान अवधेश द्विवेदी आज सुबह सकुशल अपने घर पहुंच गया। पिछले शनिवार को डकैत बबली कोल गिरोह ने उनका अपहरण किया था और पचास लाख की फिरौती मांगी थी। किसान के अगवा होने की खबर मिलते ही हड़कंप मच गया और पुलिस हरकत में आई। खुद रीवा रेंज के आईजी,डीआईजी और एसपी ने इलाके में ही डेरा डाल दिया था। पुलिस की अलग-अलग टीमें किसान की तलाश में जंगली में उतरी हुईं थीं। लेकिन 100 घंटे बीत जाने के बाद भी किसान का पता नहीं लगा पाईं। और आज अचानक किसान अवधेश द्विवेदी अपने घर पहुंच गए। ऐसी जानकारी आ रही है कि किसान के परिवार ने डकैत बबली कोल को 6 लाख रुपए फिरौती दी है। हालांकि पुलिस का दावा है कि दबाव बढ़ने के कारण डकैत गिरोह ने अवधेश को छोड़ा है।

घर से किया था अगवा

बता दें कि डकैत बबली कोल( Dacoit Babli Kol) ने शनिवार के दिन किसान अवदेध द्विवेदी के घर धावा बोला था। डकैत रात साढ़े तीन बजे किसान के घर पहुंचे और पहले उनके नौकर को बंदूक की नोक पर अपने कब्जे में लिया। इसके बाद डकैतों ने नौकर पर दबाव बनाया कि वो घर का दरवाजा खुलवाएं। नौकर के आवाज लगाने पर किसान अवधेश ने जैसा ही दरवाजा खोला, डकैतों ने उसे अगवा कर लिया। किसान का अपहरण करने के बाद बबली कोल गिरोह ने किसान के परिवार को फोनकर पचास लाख की फिरौती मांगी थी। इसके बाद से ही पुलिस ने इलाके में कैंप कर रखा था। अलग-अलग टीमें जंगल के भीतर किसान की तलाश में सर्चिंग कर रही थी। खुद रीवा रेंज के आईजी चंचल शेख, एसपी रियाज इकबाल ने कैंप किया हुआ था। सतना पुलिस की 6 टीमें लगातार जंगलों की सर्चिंग कर रही थी, लेकिन पुलिस को कोई सुराग हाथ नहीं लग रहा था। सर्चिंग में यूपी पुलिस की भी मदद ली गई थी।

बताया जा रहा है की फिरौती की रकम देर रात पहुंचने के बाद डकैत बबुली कोल ने किसान अवधेश द्विवेदी को छोड़ दिया। ऐसे में पुलिस के खुफिया तंत्र और एंटी डकैती स्पेशलिस्टों की पोल खुल गई है। ऐसा इसलिए क्योंकि बिना होमवर्क किए ही टीम सबसे कुख्यात इनामी डकैत को पकड़ने के लिए जंगल में उतर गई थी। 100 घंटे तक जंगल की खाक छानने के बाद भी पुलिस के हाथ खाली ही रहे और किसान फिरौती की रकम देकर घर लौटा।

Share:

Leave a Comment