सिवनी(ईन्यूज एमपी)- मंडला की और जा रही बस के ड्राइवर ने मंगलवार सुबह बाइक सवार को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार एक कि मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल है। वहीं बाइक बस के नीचे फंस गई, इसके बाद भी ड्राइवर ने तकरीबन 100 मीटर तक तेज रफ्तार में बस दौड़ा दी। बाइक से निकली चिंगारी और पेट्रोल निकलने से बस में आग लग गई। आग लगते ही ड्राइवर और कंडक्टर बस रोक कर मौके से फरार हो गए। वहीं 17 यात्री बस से नीचे उतरकर दूर चले गए। मौके पर पुलिस जांच पड़ताल में जुटी हुई है। डूंडासिवनी थाना प्रभारी अमित दानी ने बताया कि बस के ड्राइवर की लापरवाही की वजह से ये हादसा हुआ। तेज रफ्तार बस के ड्राइवर ने बाइक सवार को टक्कर मारने और बस के नीचे बाइक फंसने के बाद भी बस नहीं रोकी। जिससे निकली चिंगारी के कारण बस में आग लग गई। हादसे में बाइक सवार एक की मौत हो गई है जबकि एक अन्य को इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया है। धू-धूकर जल रही बस को देखने बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई थी, जिसे पुलिस ने दूर किया। कुछ देर के भीतर ही बस पूरी तरह जलकर खाक हो गई। इस हादसे में बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचीं और हालात को काबू किया।