enewsmp.com
Home सीधी दर्पण बाढै पूत पिता के धर्मे , एक नजर सिबिल जज पर चयनित ऋषि तिवारी की ओर .....

बाढै पूत पिता के धर्मे , एक नजर सिबिल जज पर चयनित ऋषि तिवारी की ओर .....

सीधी ( ईन्यूज एमपी ) सीधी जिले के समाजसेवी क्रांतिकारी नेता उमेश तिवारी के पुत्र ऋषि तिवारी ने सिबिल जज में चयनित होकर यह साबित कर दिया है कि " बाढै पूत पिता के धर्मे " खुद की लगन मेहनत और विश्वास पर अडिग रहे त्रषि कुमार अपने पिता के पदचिन्हों से ओत प्रोत होकर आज समूचे हनुमानगढ़ बेल्दह परिवार को खुसियों से परिपूर्ण कर दिया है । सिबिल जज चयनित होने पर तमाम खुसियों का तांता सा लगा है ।
क्रांतिकारी नेता एडवोकेट उमेश तिवारी ने अपने बेटे ऋषि तिवारी के सम्बंध में बताया है कि मध्य प्रदेश व्यवहार न्याया धीश वर्ग- 2 की परीक्षा उत्तीर्ण कर सिविल जज में चयनित हुए हैं। ऋषि ने प्रारंभिक शिक्षा सीधी जिला मुख्यालय में स्थित महर्षि विद्या मंदिर से पूर्ण की है। कक्षा 5 से कक्षा 12 तक की पढ़ाई केंद्रीय विद्यालय सीधी से पूरी कर 5 वर्षीय एल एल बी की पढ़ाई कर्नाटक विश्वविद्यालय के एम एस रमैया कॉलेज बेंगलुरु से वर्ष 2015 में पूर्ण की। इसके बाद दिल्ली में 1 वर्ष तक रहकर सिविल जज परीक्षा की तैयारी करने के बाद सीधी आकर सीधी में सिविल जज परीक्षा की तैयारी करते रहे। ऋषि ने पहली बार मध्यप्रदेश व्यवहार न्यायाधीश वर्ग- 2 परीक्षा 2017 में भाग लेकर प्री एवं मेंस परीक्षा उत्तीर्ण कर इंटरव्यू में शामिल हुए लेकिन सफलता नहीं मिली। इसके बाद मध्य प्रदेश व्यवहार न्यायाधीश वर्ग- 2 परीक्षा 2018 में भी शामिल होकर प्री, मेंस परीक्षा उत्तीर्ण कर इंटरव्यू दिए लेकिन फिर असफल रहे। हताश ना होते हुए तैयारी जारी रखते हुए तीसरी बार मध्यप्रदेश व्यवहार न्यायाधीश वर्ग- 2 परीक्षा 2019 में शामिल होकर प्रवेश परीक्षा उत्तीर्ण कर इंटरव्यू में शामिल हुए जिसका परीक्षा परिणाम 21 अगस्त 2019 को घोषित किया गया जिसमें ऋषि को सफलता प्राप्त हुई।

" ईन्यूज एमपी की ओर से शुभकामनाएं "

Share:

Leave a Comment