बिलासपुर(ईन्यूज एमपी)- शासकीय प्राथमिक शाला हीरानगर सिरगिट्टी में मध्यान्ह भोजन बनाते समय कुकर फट गया। दाल भरे कुकर के फटने से रसोइया झुलस गई। जिसे शिक्षकों ने लोगों की मदद से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। उपचार के बाद उसे घर भेज दिया गया। वहीं घटना की जानकारी मिलने के बावजूद शिक्षा विभाग के अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचे। वे एक-दूसरे को ही जिम्मेदारी देने की बात कहते रहे। दूसरी ओर स्कूल प्रबंधन भी मामले को दबाने में लगा था। रोज की तरह तीनों रसोइया सोमवार को खाना बना रही थीं। चूल्हे से दाल भरे कुकर को उतारकर नीचे रख दिया। कुकर पर किसी ने कढ़ाही उल्टी कर के रख दी। गैस नहीं निकलने के कारण प्रेशर बना और कुकर फट गया। पास में बैठी रसोइया पूजा सिंह उम्र (35) झुलस गई। जिसे प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया। इतना सबकुछ होने के बाद भी डीईओ आरएन हीराधर और बीईओ पीएस बेदी मौके पर नहीं पहुंचे। अधिकारी एक दूसरे को ही मौके पर भेजने के लिए जिम्मेदारी देने की बात कहते रहे। डीईओ का कहना है कि मैंने बीईओ को मौके पर पहुंचने को कहा दिया था। इधर बीईओ घटना स्थल पर नहीं पहुंचे। उन्होंने कहा कि मैंने एबीईओ को मौके पर भेजा था। एबीइओ मुकेश मिश्रा जब वहां पहुंचे तो स्कूल में ताला लटका था। हेड मास्टर अनुलता गोरख मामले को दबाने में जुटी रहीं। उन्होंने समय पर किसी को सूचना नहीं दी।