रीवा(ईन्यूज एमपी)- एशिया का सबसे बड़ा सोलर पावर प्लांट जो रीवा जिले की गुढ़ तहसील के बदवार में स्थित है,भारी बारिश के चलते अस्त व्यस्त हो गया है, बारिश के चलते चारों ओर पानी भर गया है, साथ ही लगाये गये की सोलर पैनल भी बह गये है। बता दें कि लगातार हो रही बारिश के चलते बदवार स्थित अल्ट्रा मेगा सोलर पावर प्लांट की तीन इकाइयां बुरी तरह छतिग्रस्त हो गई है, अंदाजा लगाया जा रहा है कि बारिश की इस तबाही के चलते कई दिनों तक बिजली उत्पादन ठंप्प रहेगा जिसके चलते करोड़ों के नुकसान की भी संभावना है,हालांकि मरंम्मत के लिए दिल्ली व अन्य शहरों से इंजीनियरो को बुलवाया गया है लेकिन फिलहाल बारिश ने बिजली उत्पादन को रोक कर रख दिया है,करीब 3किलो मीटर की सड़क भी बारिश के चलते बह गई है।