enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश सड़क धंसने से पलटी कार, बाल बाल बचे सवार.....

सड़क धंसने से पलटी कार, बाल बाल बचे सवार.....

शाजापुर(ईन्यूज एमपी)- मक्सी थाना क्षेत्र के नैनावद पुल के पहले शाजापुर की ओर से जाने वाले टूलेन (सड़क) धंस गई। जिससे एक कार पलट गई, गनीमत रही कि हादसे में कार सवार बाल-बाल बच गए। हादसा सामने आने के बाद फोरलेन निर्माण करने वाली कंपनी की मौके पर पहुंची और टूलेन बंद कर यातायात डायवर्ट कर दूसरे टूलेन से वाहनों का आवागमन शुरू कराया।

टोल बेरियर रूट पेट्रोलिंग टीम के अनुसार रविवार देर रात मामला सामने आने के बाद एक शाजापुर से मक्सी की ओर जाने वाला टूलेन बंद करना पड़ा। क्षतिग्रस्त हिस्से को दुरुस्त करने की कवायद शुरू कर दी गई है। जानकारी अनुसार रविवार रात करीब 9 बजे नलखेड़ा से इंदौर जा रही एक कार नैनावद पुल और सड़क के जोड़ पर जाकर पलट गई। यहां सड़क धंसने से बड़ा गड्डा हो गया है, जो करीब एक फीट गहरा बताया जा रहा है। कार में तीन लोग सवार थे जो हादसे में बाल बाल बच गए।

इधर हादसे की सूचना लगते ही फोरलेन निर्माण करने वाली कंपनी की रूट पेट्रोलिंग टीम मौके पर पहुंची। कंपनी के वरिष्ठ अधिकारियों को जानकारी देने के साथ फोरलेन का एक हिस्सा बंद कराया गया। टीम के अनुसार क्षतिग्रस्त हिस्से को सुधारने की कवायद की जा रही है। जब तक एक ओर के टूलेन से ही वाहनों को आवागमन हो रहा है। उल्लेखनीय है कि बीते साल भी इसी जगह पर ऐसा ही मामला सामने आया था।

Share:

Leave a Comment