enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश भ्रष्टाचार के खिलाफ लामबंद हुए जनप्रतिनिधि, तालाबंदी कर किया जनपद कार्यालय घेराव......

भ्रष्टाचार के खिलाफ लामबंद हुए जनप्रतिनिधि, तालाबंदी कर किया जनपद कार्यालय घेराव......

रीवा(ईन्यूज एमपी)- गंगेव जनपद पंचायत में लगातार बढ़ रहे भ्रष्टाचार एवं अनियमितताएं सहित कर्मचारियों अधिकारियों के मनमानी के खिलाफ आज जनपद पंचायत के मुख्य द्वार में जनप्रतिनिधि बैठकर तालाबंदी कर दिए हैं और जनपद सीईओ संजीव कुमार शुक्ला सहित जनपद पंचायत के कर्मचारियों के विरूद्ध जमकर नारेबाजी की जनप्रतिनिधियों का आरोप है कि जनपद पंचायत में अधिकारी कर्मचारी बेलगाम हो गए हैं इनके मनमानी के चलते तमाम कल्याणकारी योजनाएं ठप पड़ी हुई है जनप्रतिनिधियों की सुनवाई नहीं की जाती है बैठकों में पूर्व में किए गए प्रस्तावों की पालन रिपोर्ट भी प्रस्तुत नहीं किया जाता है जबकि नियम है की पूर्व की बैठकों के पालन प्रतिवेदन जनप्रतिनिधियों की बैठक में निश्चित रूप से अवगत कराएं लेकिन यहां पर ऐसा भी कुछ नहीं किया जाता है जनपद सदस्य सहित अन्य जनप्रतिनिधियों का आरोप है कि इस जनपद पंचायत में जो भी कुछ हो रहा है वह सब भ्रष्टाचार से भरा है जनपद अध्यक्ष श्रीमती ललिता देवी एवं जनपद उपाध्यक्ष अर्चना सिंह सहित 2 दर्जन से अधिक जनप्रतिनिधि जनपद कार्यालय के मुख्य द्वार पर बैठकर तालाबंदी करते हुए कलेक्टर से जांच कार्रवाई की मांग की है जनप्रतिनिधियों का आरोप है कि यहां पर जो भी कुछ हो रहा है वह ठीक नहीं है विकास कार भी ठप पड़े हुए हैं सिरमौर विधायक प्रतिनिधि दिलीप सिंह गुड्डू ने भी इसका कड़ा विरोध करते हुए जनपद कार्यालय में चल रहे विरोध पर अपना समर्थन देते हुए कहा है कि यहां का सीईओ पूरी तरह से मनमानी पर उतारू हो गया है जनप्रतिनिधियों पर अफसरशाही झड़ते हैं इसके चलते जनप्रतिनिधियों का अपमान हो रहा है जो अब ठीक नहीं है इस पर कार्रवाई होना चाहिए जनपद पंचायत तालाबंदी में विधायक प्रतिनिधि देवतालाब अवधेश तिवारी मिठाई लाल मिथिलेश सिंह दगदी रावत प्रवीण अमरजीत संतोष पांडे ममता साकेत रजनी साकेत मंगल प्रसाद अनिता रावत सुनील तिवारी राम जी सोनी शिव नाथ शुक्ला सहित काफी संख्या में जनपद बैठकर जनपद पंचायत में चल रही भर्ती शाही का विरोध जारी कर रखा है 3 घंटे से लगातार बैठे धरने में जल परियों के बाद यहां पर हड़कंप मच गया है

Share:

Leave a Comment