सीधी(ईन्यूज एमपी)- लोकायुक्त टीम रीवा ने एक पटवारी को 5000 की रिश्वत लेते ट्रेप किया है मामला जवा थाना क्षेत्र का है , बताया गया है कि लोकायुक्त की यह कार्रवाई पटवारी के किराए के मकान में चल रही है। लोकायुक्त टीम में 15 से अधिक की संख्या में अधिकारी कर्मचारी रेड में जुटे है। मिली जानकारी के अनुसार झलवा गांव के किसान प्रधान लाल सोनकर अपने जमीन के सीमांकन के लिए हल्का पटवारी प्रदीप मिश्रा को आवेदन दिया था लेकिन प्रदीप मिश्रा द्वारा सीमांकन के नाम पर रिश्वत की मांग की गई थी जिसकी शिकायत किसान द्वारा लोकायुक्त कार्यालय रीवा में किया गया। लोकायुक्त द्वारा शिकायत के आधार पर जांच की गई। जांच में पाया गया कि पटवारी द्वारा रिश्वत की मांग की जा रही है शनिवार की सुबह लोकायुक्त टीम जाल बिछाकर झलवा हल्का पटवारी प्रदीप गुप्ता को किराए के मकान में ₹5000 रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया है बताया गया है कि यह कार्रवाई देर दोपहर तक चलेगी। बतादें कि लोकायुक्त रीवा एसपी राजेन्द्र वर्मा की पदस्थापना से लेकर अब तक विंध्य क्षेत्र में ऐसे भ्रष्टाचारियों पर लगाम लगाने में तेजी आई है ।