enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस पर कार्यक्रम आयोजित

राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस पर कार्यक्रम आयोजित

रायसेन - उपभोक्ताओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करने के लिए राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस पर जिला मुख्यालय स्थित बैडमिंटन हॉल में उपभोक्ता जागरूकता शिविर आयोजित किया गया। इस उपभोक्ता जागरूकता शिविर में जानकारी दी गई कि उपभोक्ता का यह अधिकार है कि वह किसी वस्तु या सेवा के लिए मूल्य देता है, तो उसे गुणवत्तापूर्ण वस्तु या सेवा मिले। कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती अनीता किरार तथा एसडीएम श्री बूटा सिंह इवने उपस्थित थे।


कार्यक्रम में जानकारी दी गई कि उपभोक्ता जो भी वस्तु खरीदता है उसके संबंध में उपभोक्ता को संपूर्ण जानकारी जैसे एगमार्क, हालमार्क, शुद्धता, अधिकतम मूल्य, निर्माण तिथि तथा उपयोग की सीमा, गारण्टी-वारण्टी आदि की जानकारी प्राप्त करनी चाहिए। उपभोक्ता यदि जागरूक होगा तो उसे गुणवत्तापूर्ण वस्तु या सेवा प्राप्त हो सकेगी। कार्यक्रम के आरंभ में प्रभारी जिला आपूर्ति अधिकारी श्री आरके शुक्ला ने उपभोक्ता अधिकारों के संबंध में विस्तार से जानकारी दी। उपभोक्ता दिवस पर आयोजित इस कार्यक्रम में डॉ जयप्रकाश किरार तथा श्री अनिल सक्सेना ने भी अपने विचार व्यक्त किए। राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस के अवसर पर खाद्य विभाग, खाद्य एवं औषधी प्रशासन, नापतौल, गैस एजेंसी, ऑयल कम्पनी द्वारा प्रदर्शनी लगाई गई तथा संबंधित उत्पादों तथा सेवाओं के संबंध में अधिकारों की जानकारी दी गई।

Share:

Leave a Comment