दतिया - प्रदेश शासन की महिला एवं बाल विकास एवं जिला प्रभारी मंत्री श्रीमती माया सिंह की अध्यक्षता में जिला योजना समिति की बैठक संपन्न हुई। बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती रजनी प्रजापति रावत, जिला उपाध्यक्ष श्री विनय यादव, भाण्डेर विधायक श्री घनश्याम पिरोनिया, भाजपा जिलाध्यक्ष श्री जगदीश यादव, कलेक्टर श्री मदन कुमार, पुलिस अधीक्षक श्री इरशाद वली, प्रभारी मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री धनजंय मिश्रा के अलावा योजना समिति के सदस्यगण व अधिकारीगण मौजूद रहे। बैठक में प्रभारी मंत्री श्रीमती माया सिंह ने कृषि विभाग, स्वास्थ्य, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, लोक निर्माण, भू-अभिलेख सूखा राहत, महिला बाल विकास, जिला महिला सशक्तिकरण, ग्रामीण सड़क, सिचाई विभाग, जिला पंचायत सहित अन्य विभागों के कार्यो की समीक्षा की। बैठक में सर्वप्रथम विगत बैठक के पालन प्रतिवेदन पर चर्चा हुई। स्कूल भवनों के निर्माण अधूरे होने का मुद्दा भाजपा जिलाध्यक्ष श्री जगदीश यादव एवं आलोक परिहार ने उठाया। जिसके संबध में जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया कि काम पूरा न होने पर नियमानुसार कार्यवाही करने के निर्देश दिए। भाजपा जिलाध्यक्ष श्री जगदीश सिंह यादव ने बडैरा सोपान में नल-जल योजना विद्युत अवरोध के कारण बंद होने का मुद्दा उठाया जिसके संबध में प्रभारी मंत्री द्वारा विद्युत विभाग को निर्देश दिए कि विद्युत अवरोध के कारण कोई भी नल-जल योजना बंद न रहे शासन की ऐसी मंशा है। जिला पंचायत सदस्स श्री रामकिंकर सिंह गुर्जर एवं आलोक परिहार ने बैठक में मुददा उठाया गया कि समस्त आंगनवाडी केन्द्रों पर पानी की समस्या बरकरार है। यह बात पिछली बैठक में उठाई गई थी। इस पर प्रभारी मंत्री द्वारा पीएचई को निर्देशित करते हुए कहा कि 15 दिवस के अंदर समस्त आंगनवाडी केन्द्रों पर पानी की समस्या को निराकरण किया जाए। साथ कलेक्टर श्री मदन कुमार को निर्देशित करते हुए कहा कि पीएचई ईई को नोटिस देकर अभी तक समस्या का निराकरण न करने का जबाब मांगा जाए। इसी प्रकार सदस्यों द्वारा मुद्दा उठाया गया कि क्षेत्र में लावारिस के रूप में काफी जानवर घूम रहे हैं जिससे खेतों में घुसकर फसलों में काफी नुकसान हो रहा है। इस पर प्रभारी मंत्री द्वारा नगर पालिका अधिकारी से गौशाला के संबध में जानकारी चाही। इसी प्रकार दतिया में सिविल लाईन एवं गोविंद गौशाला पर कब्जा करने का मुद्दा समिति के सदस्य श्री प्रशांत ढेगुला ने उठाया। इस पर प्रभारी मंत्री द्वारा तत्काल कार्यवाही करने एवं कलेक्टर को निर्देशित किया कि यदि दोनों गौशालाओं पर कब्जा है तो जांच कराकर कब्जा मुक्त कराया जाए। बैठक में प्रभारी मंत्री द्वारा सभी अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि बैठक में आने से पूर्व बैठक के एजेन्डे के आधार पर पूर्ण जानकारी लेकर उपस्थित हों। बैठक में अपर कलेक्टर श्री पीएस जाटव, संयुक्त कलेक्टर श्री रमेश वंशकार, एसडीएम दतिया श्री बीरेन्द्र कटारे, भाण्डेर श्री एमके जैन, जनपद सीईओं दतिया श्री अजय कुमार, जिला योजना प्रभारी श्री एसएस सिसोदिया सहित अन्य अधिकारीगण एवं जनप्रतिनिधिगण उपस्थित रहे।