सीधी - अब तक सीधी जिले के व्यक्ति बीमार होने पर सिटी स्केन कराने रीवा मेडिकल कालेज या जबलपुर या बनारस के अस्पताल में जाते थे लेकिन अब कलेक्टर विशेष गढ़पाले की पहल पर इससे निजात मिल गई है। जिला अस्पताल में ही आउटसोर्सिंग एजेन्सी के माध्यम से सिटी स्केन की सुविधा प्रारंभ कर दी गई है। इससे जिले के ऐसे बीमार व्यक्तियों जिन्हे सिटी स्केन के लिए बाहर जाना पड़ता था वे अब जिला अस्पताल में ही अपना सिटी स्केन करा सकेगें।