नीमच - कलेक्टर श्री रजनीश श्रीवास्तव द्वारा कलेक्टोरेट नीमच के सहायक ग्रेड-3 श्री नरेन्द्र गंगवाल को लोकायुक्त द्वारा कार्यवाही किए जाने के फलस्वरूप तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर दिया गया है। निलम्बन अवधि में श्री गंगवाल का मुख्यालय तहसील कार्यालय मनासा रहेगा और उन्हे नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता देय होगा। श्री गंगवाल की वर्तमान शाखा का कार्य सम्पादन आगामी आदेश तक सहायक ग्रेड-2 श्री राधेश्याम सूत्रकार द्वारा किया जाएगा।