नरसिंहपुर(ईन्यूज एमपी)- तस्करी के लिए अपराधी नए-नए तरीके अपना रहे हैं। ताजा मामला नरसिंहपुर का है। जहां गिट्टी से भरे ट्रक में सागौन की लकड़ी की तस्करी की जा रही थी। लेकिन मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर वन विभाग ने पुलिस के साथ दबिश देते हुए ट्रक के साथ ही सागौन की लकड़ी जब्त कर ली। ऐसे कर रहे थे तस्करी गोरखपुर के जंगलों से सागौन की लकड़ी की तस्करी की जा रही थी। इसके लिए तस्कर गिट्टी से भरे ट्रक का इस्तेमाल करते थे। तस्करी करने वाले सागौन की लकड़ी को गिट्टी के बीच में दबा देते थे। ऐसे में किसी को शक भी नहीं होता तो और तस्करी का खेल चल रहा था। लेकिन आज इस खेल का भंडाफोड़ हो गया। नरसिंहपुर वन विभाग ने जो सागौन की लकड़ी हाइवा के साथ जब्त की है, उसकी बाजार में कीमत ढाई लाख रुपए बताई जा रही है। वन विभाग ने जिस हाइवा में लकड़ी की तस्करी की जा रही थी, उसे भी जब्त कर लिया है। साथ ही डंपर मालिक और ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है।