सीधी - बेरोजगार युवकों को रोजगार दिलाने के उद्देश्य से जनपद पंचायत रामपुर नैकिन के संयोजन में आयोजित रोजगार मेले में विभिन्न कंपनियों द्वारा 318 युवकों को रोजगार देने के लिए चयनित किया गया। जनपद पंचायत रामपुर नैकिन के सीईओ नागेन्द्र मिश्रा ने बताया कि रोजगार मेले में 385 युवकों ने अपना पंजीयन कराया था। रोजगार मेले में विभिन्न स्थलों से 13 कंपनियों के प्रतिनिधियों ने आकर बेरोजगार युवकों को रोजगार देने के लिए चयनित किया। जनपद पंचायत रामपुर नैकिन के सीईओ श्री मिश्र ने बताया कि एसआईएस अनूपपुर द्वारा 36 युवकों का चयन किया गया है। एल एण्ड टी कंपनी छतरपुर द्वारा 30 युवकों का, एलएल एवं एफएस भोपाल द्वारा 29 युवकों का, प्रतिभा सेन्टेक्स पीथमपुर द्वारा 26 युवकों का, वेलसपन इण्डिया राजस्थान द्वारा 28 युवकों का, पेस प्रथम खजुराहो द्वारा 40 युवकों का फेस सोसायटी सीधी द्वारा 24 युवकों का डिफेण्डर एप भोपाल द्वारा 25 युवकों का, नालन्दा इस्टीट्यूट ऑफ इन्दौर द्वारा 20 युवकों का, शिवशक्ति बायोटेक्नोलाजी द्वारा 18 युवकों का, एल.आई.सी.सीधी द्वारा 16 युवकों का, एसयूडी लाइफ द्वारा 19 युवकों का और इम्प्रजेशन इन्फोटेक भोपाल द्वारा 07 युवकों का चयन किया गया।