अशोकनगर - प्रभारी कलेक्टर श्री श्रीमन शुक्ला द्वारा दिए गए निर्देशों के तारतम्य में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री एम.एल.वर्मा द्वारा ग्राम पंचायत झागर जनपद पंचायत अशोकनगर के सचिव रंजीत सिंह यादव को शासकीय कार्यों में लापरवाही एवं उदासीनता बरतने पर तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। निलंबन अवधि में इनका मुख्यालय जनपद पंचायत मुंगावली रहेगा। उल्लेखनीय है कि पंचायत सचिव रंजीत यादव के विरूद्ध जनसुनवाई के दौरान प्राप्त शिकायत की जांच में पाया गया कि इनके द्वारा मनरेगा के अंतर्गत पशुशेड निर्माण, मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास मिशन, इंदिरा आवास योजना तथा बी.पी.एल.के राशन कार्ड बनाने में गंभीर अनियमितताएं की गई हैं, जो कर्त्तव्य के प्रति अनुशासनहीनता एव लापरवाही का द्योतक है। उक्त अनियमितताओं के आधार पर अनुशासनात्मक कार्यवाही करते हुए म.प्र. पंचायत राज एवं ग्राम स्वराज अधिनियम 1993 एवं म.प्र. पंचायत सेवा (अनुशासन एवं अपील) नियम 1999 में वर्णित प्रावधानों के तहत तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है।