enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश स्कूलों में अतिक्रमण, अन्य सामग्री भण्डारित पाए जाने पर संस्था प्राचार्य निलंबित होंगे

स्कूलों में अतिक्रमण, अन्य सामग्री भण्डारित पाए जाने पर संस्था प्राचार्य निलंबित होंगे

विदिशा - कलेक्टर श्री एमबी ओझा ने आज टीएल बैठक में कहा कि शासकीय स्कूलों में अतिक्रमण अथवा निजी सामग्री भण्डारित पाई गई तो संबंधित संस्था के प्राचार्य, हेडमास्टर के खिलाफ निलंबन की कार्यवाही की जाएगी। निलंबन कार्यवाही के साथ-साथ पुलिस प्रकरण पंजीबद्ध कराया जाएगा।
कलेक्टर श्री ओझा ने जिला शिक्षा अधिकारी और डीपीसी को सख्त हिदायत देते हुए जारी दिशा निर्देशों का अक्षरशः पालन कराए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्रायः भ्रमण के दौरान देखने में आया कि शासकीय स्कूल परिसरों में निजी सामग्री भण्डारित पाई गई है जो कतिपय उचित नही है।
घोषणाओं की समीक्षा
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के द्वारा जिले के प्रवासों के दौरान की गई घोषणाओं की अद्यतन स्थिति का जायजा आज टीएल बैठक में कलेक्टर द्वारा लिया गया। उन्होंने कहा कि वर्ष 2006 से अब तक घोषणाओं की विभागीय स्थिति वेबसाइट पर अंकित की जाए। वेबसाइट पर जानकारी अंकित करने के दौरान भाषा का विशेष ध्यान रखा जाए। यदि घोषणा अन्य विभाग से संबंधित है तो वेबसाइट पर किसी भी प्रकार की टीप अंकित ना की जाए।
कलेक्टर श्री ओझा ने कहा कि ऐसी घोषणाएं जो शासन स्तर पर लंबित है उनकी पूर्ति हेतु अर्द्व-शासकीय पत्र शीघ्र आज ही विभागाध्यक्ष को प्रेषित किया जाए।
विधानसभावार समीक्षा
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा 23 दिसम्बर को विधानसभावार समीक्षा बैठक आहूत की है कि जानकारी देते हुए कलेक्टर श्री ओझा ने कहा कि विधानसभावार मुख्यमंत्री जी के द्वारा की गई घोषणाओं और उसकी अद्यतन स्थिति संबंधित जानकारी आज ही जमा कराना सुनिश्चित करें ताकि जिला स्तर पर विभाग एवं विधानसभावार जानकारियां कम्पाईल की जा सकें।
शोकॉज नोटिस के निर्देश
कलेक्टर श्री ओझा ने एकीकृत बाल विकास परियोजना बासौदा के परियोजना अधिकारी श्री विवेक शर्मा को शोकॉज नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। ज्ञातव्य हो कि विगत दिनों विभाग की संयुक्त संचालक द्वारा आंगनबावाडी केन्द्रों का औचक निरीक्षण किया गया था निरीक्षण के दौरान संयुक्त संचालक ने कलेक्टर के संज्ञान में लाया कि 40 आंगनबाडी केन्द्र निजी भवनों में संचालित हो रही है जिनका किराया निर्धारित नही होने के कारण अब तक भुगतान की कार्यवाही नही हो सकी है। परियोजना अधिकारी द्वारा किराया निर्धारण संबंधी जानकारी एसडीएम के संज्ञान में नही लाए जाने के फलस्वरूप उक्त कार्यवाही के निर्देश दिए गए है।
स्वच्छता अभियान
कलेक्टर श्री ओझा ने कहा कि पुरातात्विक धरोहर उदयगिरी में चलाए जा रहे स्वच्छता अभियान को और अधिक बल देने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि इस कार्य में गणमान्य नागरिकों का भी सहयोग लिया जाए। इसी प्रकार उन्होंने शासकीय कार्यालयों में भी साफ-सफाई पर विशेष जोर देने की बात कही।
वेबसाइट पर अंकित कराएं
कलेक्टर श्री ओझा ने कहा कि जिले की वेबसाइट पर सूचना के अधिकार अधिनियम 2005 के तहत 17 बिन्दुओं से संबंधित समुचित जानकारी प्रत्येक विभाग के अधिकारियों को अंकित कराए जाने हेतु पूर्व में निर्देश प्रसारित किए गए है किन्तु अब तक तीन विभागों के अधिकारियों के द्वारा जानकारी अंकित कराई गई है शेष विभागों के अधिकारी दो दिवस के भीतर कार्यवाही करना सुनिश्चित करें।
बैठक में मुख्यमंत्री हेल्प लाइन, मानव अधिकार आयोग, पीजी सेल, समाधान ऑन लाइन और जन शिकायत निवारण के प्राप्त आवेदनों पर अब तक संबंधित विभागों के अधिकारियों द्वारा की गई कार्यवाहियों की बिन्दुवार जानकारियां प्रस्तुत की गई।
जिला पंचायत के सभागार कक्ष में सम्पन्न हुई उक्त बैठक में जिला पंचायत सीईओ आइएएस श्री दीपक आर्य, अपर कलेक्टर श्रीमती अंजू पवन भदौरिया, विदिशा एसडीएम श्री आरपी अहिरवार समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे।

Share:

Leave a Comment