enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश उत्साह से रवाना हुए मतदान कर्मी - मतदान सामग्री लेकर पहुंचे मतदान केन्द्र

उत्साह से रवाना हुए मतदान कर्मी - मतदान सामग्री लेकर पहुंचे मतदान केन्द्र





सीहोर - व्यापक प्रशासनिक व्यवस्थाओं के बीच आज सोमवार को शासकीय महिला पोलीटेक्निक कालेज परिसर से मतदान सामग्री वितरित की गई। मतदानकर्मी उत्साह से अपने गंतव्य की ओर रवाना हुए। सामग्री वितरण हेतु कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. सुदाम खाडे के मार्गदर्शन में व्यापक व्यवस्थाएं की गई थी। राज्य निर्वाचन आयोग के प्रेक्षक श्री मोतीसिंह, अपर कलेक्टर डॉ. केदारसिंह, एसपी श्री मनीष कपूरिया सहित अन्य अधिकारी इस अवसर पर उपस्थित थे।
एसपी श्री कपूरिया ने बताया कि शहर के चप्पे चप्पे पर पुलिस की नजर रहेगी निर्वाचन की शुचिता में बाधा उत्पन्न करने वालों से सख्ती से निपटा जाएगा। उन्होंने मतदाताओं से शांतिपूर्ण ढंग से मतदान करने की अपील की। पर्यवेक्षक श्री मोतीसिंह ने शाम को सभी मतदान केन्द्रों का निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दिए।

Share:

Leave a Comment