रायसेन - समय सीमा वाले प्रकरणों के निराकरण की समीक्षा के लिए कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में टीएल बैठक आयोजित की गई। बैठक में कलेक्टर श्री जेके जैन द्वारा सीएम हेल्पलाईन तथा पीजीटीएल से संबंधित प्रकरणों के अलावा सभी विभागों के समय सीमा में निराकृत किए जाने वाले प्रकरणों की समीक्षा की गई। बैठक में अपर कलेक्टर श्री एसबी सिंह सहित सभी विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित थे। कलेक्टर श्री जैन द्वारा आधार कार्ड पंजीयन, प्रधानमंत्री बीमा योजना, मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास मिशन के अंतर्गत ऋणों की स्वीकृति एवं वितरण तथा प्रतिभा पर्व के अंतर्गत स्कूलों में आयोजित किए गए कार्यक्रमों की समीक्षा की गई। इसके अलावा श्री जैन ने खाद, बीज वितरण तथा आगामी अंत्योदय मेलों के संबंध में भी चर्चा की।